बुलंदशहर : गुलावठी थाना क्षेत्र में बराल गांव का मजरा स्टेशन की मडै़या है. यहां के चतरपाल सिंह के इकलौते बेटे सुमित कुमार (24) चमोली जिले में ऋषिगंगा पावर प्रोजेक्ट के एनटीपीसी में टेक्नीशियन/जूनियर इंजीनियर थे. उन्होंने अगस्त 2020 में यहां नौकरी शुरू की थी. एक माह पहले ही वह घर से उत्तराखंड गए थे. छह फरवरी की रात सुमित ने पत्नी मनीषा से फोन पर बात की थी. रविवार सुबह 7.40 बजे पत्नी को मोबाइल पर मैसेज भी किया. इसके बाद कोई फोन नहीं आया और न ही कोई जानकारी मिली.
चमोली हादसा: इंजीनियर सुमित कुमार लापता, परिजन चिंतित - engineer sumit singh
उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर फटने के बाद आई जल प्रलय के बाद बुलंदशहर का एक जूनियर इंजीनियर लापता हो गया है. अभी तक उसका कोई सुराग नहीं मिला है, जिस वजह से परिजन काफी चिंतित हैं.
बुलंदशहर : गुलावठी थाना क्षेत्र में बराल गांव का मजरा स्टेशन की मडै़या है. यहां के चतरपाल सिंह के इकलौते बेटे सुमित कुमार (24) चमोली जिले में ऋषिगंगा पावर प्रोजेक्ट के एनटीपीसी में टेक्नीशियन/जूनियर इंजीनियर थे. उन्होंने अगस्त 2020 में यहां नौकरी शुरू की थी. एक माह पहले ही वह घर से उत्तराखंड गए थे. छह फरवरी की रात सुमित ने पत्नी मनीषा से फोन पर बात की थी. रविवार सुबह 7.40 बजे पत्नी को मोबाइल पर मैसेज भी किया. इसके बाद कोई फोन नहीं आया और न ही कोई जानकारी मिली.