बुलंदशहर: यूपी की रिक्त विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव के लिए रविवार को चुनाव प्रचार का आखिरी दिन था. शाम होते-होते चुनाव प्रचार अभियान थम गया. वहीं कोरोना काल में पहली बार हो रहे इस मतदान में जिला प्रशासन ने खासतौर से तैयारियां की हैं. प्रत्येक मतदाता के लिए ग्लब्स की व्यवस्था की गई है. आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को रेडकार्ड पुलिस की तरफ से दिए गए हैं.
3 नवंबर को होगा मतदान
बुलंदशहर में भी सदर विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव हो रहा है. रविवार को उपचुनाव के प्रचार का आखरी दिन था. 3 नवंबर को मतदान होना है. जिला प्रशासन ने उपचुनाव को लेकर तमाम व्यवस्थाएं की हैं. मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रसिद्ध हस्तियों के आवाज में जहां गूगल कॉल कराईं गईं तो वहीं स्वीप के तहत मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक पांडेय के निर्देशन में अलग-अलग कार्यक्रम पिछले एक माह के अंदर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए चलाए गए हैं.
बुलंदशहर में 3 लाख 78 हजार मतदाता पर्ची का डिस्ट्रीब्यूशन किया गया है. वहीं जिला प्रशासन का कहना है कि आकस्मिक सेवाओं के लिए और कोविड-19 को देखते हुए इमरजेंसी सेवाओं के लिए 10 एंबुलेंस भी तैयार रहेंगी. डीएम रविंद्र कुमार ने बताया कि अब तक जिले में करीब 30 लाख रुपये की राशि अलग-अलग टीमों के द्वारा जब्त की गई है.
EVM की सुरक्षा को तैनात रहेगी CRPF
ईवीएम की सुरक्षा के लिए सीआरपीएफ को तैनात किया जाएगा. डीएम ने बताया कि सेक्टर जोनल मजिस्ट्रेट के साथ अन्य अधिकारी भी लगाए गए हैं. पांच से अधिक बूथ पर अर्द्धसैनिक बल रहेंगे. साढ़े चार हजार सुरक्षाकर्मियों की ड्यूटी सदर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में लगाई गई है.
बाहरी व्यक्ति के प्रवेश पर बैन, की जा रही निगरानी
इस दौरान यह भी स्पष्ट कर दिया गया है कि रविवार शाम 6:00 बजे के बाद अगर जिले में कहीं भी कोई बाहरी पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा. वहीं मतदाताओं को रिझाने के लिए अलग से टीम बनाकर गांव-गांव और नगर की गलियों में जिला प्रशासन की टीमों के द्वारा अधिक मतदान के लिए जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया था.
इतने मतदाता प्रत्याशियों की किस्मत का करेंगे फैसला
बुलंदशहर सदर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में 203 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. वहीं 579 मतदान बूथ बनाए गए हैं. कुल 3 लाख 88 हजार 508 मतदाता 18 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे. जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने बताया कि 88 पर्दानशीन मतदान केंद्र बनाये गए हैं. पांच मॉडल बूथ के साथ एक पिंक बूथ विशेष रूप से महिलाओं के लिए बनाया गया है.
मतदान केंद्रों पर वोट करने के दौरान ग्लब्स रहेंगे उपलब्ध
खासतौर से कोरोना संक्रमण काल का यहां पूरा ध्यान रखा गया है. इस बारे में जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने बताया कि प्रत्येक मतदाता के लिए ग्लब्स की व्यवस्था रहेगी, जिसके लिए जिला प्रशासन ने चार लाख ग्लब्स खरीदे हैं. उन्होंने बताया कि यह सभी ग्लब्स मतदान केंद्रों पर उपलब्ध होंगे.
आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को जारी किए गए रेडकार्ड
वहीं एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि जिले में ऐसे एक हजार लोगों को चिन्हित किया गया है, जो कि आपराधिक प्रवृत्ति के हैं. चिन्हित लोगों को रेडकार्ड जारी किया गया है. शातिर किस्म के आपराधिक प्रवत्ति के लोगों की निगरानी भी की जा रही है. साथ ही गैंगस्टर और गुंडा एक्ट में भी निरुद्ध करके जेल भेजा गया है.
अलग-अलग जिलों से बुलाए गए सुरक्षाकर्मी
एसएसपी ने बताया कि चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराया जा सके, इसके लिए जिले में जो पुलिस बल मौजूद है, उसके अतिरिक्त करीब ढाई हजार सुरक्षाकर्मी और अफसर अलग-अलग जिलों से आए हैं. एसएसपी ने बताया कि अर्द्धसैनिक बल भी यहां हैं. वहीं पीएसी की कई अतिरिक्त टुकड़ी भी भेजी गई है.