बुलंदशहर: जनपद में डीएम रविन्द्र कुमार ने जिला पंचायत के सभागार में सभी सीनियर अधिकारियों के साथ मीटिंग की. मीटिंग में डीएम ने कोरोना से निपटने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. विशेष तौर से डीएम ने कहा कि झोलाछाप चिकित्सकों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाए. साथ ही निजी चिकित्सक सुरक्षा किट का उपयोग करें.
डीएम रविन्द्र कुमार ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि बाहर से आ रहे मजूदरों/कामगारों को क्वारंटाइन सेंटर में रखकर ही उनका स्वास्थ्य परीक्षण कर सैंपल लिया जाये. उन्होंने कहा कि क्वारंटाइन किये गये लोगों की रिपोर्ट अगर निगेटिव आती है तो उन्हें 14 दिन से अधिक न रखा जाए. जो व्यक्ति कोरोना पाॅजिटिव व्यक्ति के डायरेक्ट संपर्क में हैं, उनके सैंपलिंग की कार्रवाई तत्काल की जाये. कोविड ड्यूटी में तैनात कर्मियों, क्वारंटाइन सेंटर पर तैनात कर्मियों, संटरों पर खाना उपलब्ध कराने वाले कुछ लोगों की भी सैंपलिंग भी की जाये, ताकि संक्रमण फैलने पर जल्दी पता लग जाए.
निजी अस्पताल के कर्मी सुरक्षा किट पहनकर करें काम
उन्होंने कहा कि प्रत्येक निजी अस्पताल के कर्मियों को प्रशिक्षण देकर यह सुनिश्चित कराया जाए कि प्रत्येक कर्मी सुरक्षा किट पहनकर ही मरीजों को उपचार उपलब्ध कराये. जिलाधिकारी ने जनसामान्य को स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं को सुगमता से दिलाये जाने हेतु टेलीमेडिसीन की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश भी संबंधित अफसरों को दिये. साथ ही क्षेत्र में आपातकालीन चिकित्सा सेवा आमजनों के लिए उपलब्ध रहे.
प्रवासी मजदूरों का स्वास्थ्य परीक्षण हो
डीएम ने कहा कि पॉजिटिव केस पाये जाने पर कंटेनमेंट जोन में दो दिन के अन्दर सभी लोगों के स्वास्थ्य परीक्षण की कार्रवाई सुनिश्चित कराई जाए. साथ ही कंटेनमेंट जोन के सभी लोगों के फोन में आरोग्य सेतु एप को डाउनलोड कराया जाये. जिलाधिकारी ने समस्त उपजिलाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि किसी भी तहसील क्षेत्र से कोई भी प्रवासी मजदूर/कामगार पैदल चलकर न जाने पाये. यदि कोई मजूदर/कामगार पैदल जाते मिलता है तो उसे शेल्टर होम में ठहराकर उसकी हेल्थ स्क्रीनिंग कराई जाये. खाने-पीने की व्यवस्था के साथ ही उनके गृह जनपदों में भेजने हेतु बसों की व्यवस्था भी सुनिश्चित कराई जाये.
क्वारंटाइन सेंटर पर रखें सफाई
उन्होंने कहा कि तहसील प्रशासन द्वारा चलायी जा रही सामुदायिक किचन और क्वारंटाइन सेन्टर पर साफ-सफाई का ध्यान रखा जाये. उन्होंने कहा कि जनपद में होम क्वारंटाइन किये गये लोगों की गहनता से निगरानी की जाये. इसके लिए ग्राम निगरानी समिति एवं नगर निकाय क्षेत्रों में मोहल्ला निगरानी समिति का गठन करते हुए उन्हें क्रियाशील करने के निर्देश दिये गये. बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह, सीडीओ अभिषेक पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी प्रशासन रवीन्द्र कुमार, एसपी सिटी अतुल कुमार श्रीवास्तव, सीएमओ डाॅ. केएन तिवारी सहित समस्त उपजिलाधिकारी, प्रभारी चिकित्साधिकारी उपस्थित थे.