बुलंदशहर: जिले के औरंगाबाद थाना क्षेत्र में छेड़छाड़ के दौरान रोड एक्सीडेंट में होनहार छात्रा सुदीक्षा की मौत हो गई. सड़क हादसे में हुई मौत के मामले में जिला प्रशासन फूंक फूंक कर कदम रख रहा है. इस घटना के 29 घण्टे के बाद डीएम रविन्द्र कुमार ने मंगलवार दोपहर बाद घटनास्थल का दौरा किया है. उन्होंने बताया कि इस मामले में तीन टीमें बनाई गई हैं. बता दें कि सुदीक्षा अमेरिका के बॉक्सन कॉलेज में पढ़ाई कर रही थीं.
बुलंदशहर के औरंगाबाद थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना की वजह से सोमवार को सुदीक्षा की मौत हुई थी. इस मामले में सुदीक्षा के परिजनों ने कुछ बाइक सवार युवकों पर बाइक पर चलते-चलते सुदीक्षा के साथ छेड़खानी किये जाने का आरोप लगाया है. इसके बाद से जिला प्रशासन इसे लेकर अपनी सफाई भी दे रहा है. दोपहर बाद डीएम रविन्द्र कुमार ने आज घटनास्थल का दौरा किया. इस दौरान उनके साथ एसपी सिटी अतुल श्रीवास्तव भी थे.
इस मामले में डीएम ने कहा कि प्राथमिकता के आधार पर सर्वप्रथम दुर्घटना होने पर मृतका को स्थानीय अस्पताल पहुंचाया गया था. पत्रकारों के द्वारा किये गए सवाल के जवाब में डीएम ने कहा कि छेड़छाड़ का जो भी आरोप लगाया जा रहा है उसकी भी वो जांच करा रहे हैं.
फिलहाल मृतका सुदीक्षा की बाइक जिस बुलेट से टकराई थी उस बुलेट और उन युवकों का अभी पता नहीं लग पाया है. इस मामले में डीएम का कहना है कि पड़ताल की जा रही है. वहीं परिजनों द्वारा छेड़छाड़ के आरोप लगाए जाने के बाद अब विपक्ष भी इस घटना पर सरकार को घेरने की कोशिश कर रहा है.
बता दें कि सुदीक्षा ने 2018 की सीबीएसई परीक्षा में उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में 98 फीसदी अंक हासिल कर जिले में टॉप किया था. वह सिकंदराबाद के दूल्हेरा गांव के विद्या ज्ञान स्कूल की छात्रा थी. सुदीक्षा का चयन वर्ष-2011 में विद्या ज्ञान लीडरशिप एकेडमी स्कूल में हुआ था. सुदीक्षा अमेरिका के बॉक्सन कॉलेज से पढ़ रही थीं. वह बचपन से ही पढ़ने में काफी होशियार बताई जाती थी. फिलहाल अब इस मामले को विपक्ष भी परिजनों के द्वारा छेड़छाड़ की वजह से एक्सीडेंट और फिर मौत बताकर सरकार को घेरने की कोशिश कर रहा है. वहीं डीएम का कहना है कि हम इस मामले को लेकर गम्भीर हैं. अफसर इस मामले में परिवार वालों से भी सम्पर्क में हैं.