बुलंदशहर : जिले में 18 तारीख को दूसरे चरण का मतदान होना है. इसके चलते जिलाधिकारी जहां दिन भर जरूरी प्रशासनिक कार्यों को निपटाते हैं, तो वहीं दिन ढलने के बाद वह शहर के कॉलोनियों और गली-मोहल्लों में जाकर सभी को मतदान के लिए जागरूक कर रहे हैं. डीएम अभय सिंह बाकायदा निमंत्रण पत्र देकर 18 तारीख को लोगों को मतदान के प्रति जागरूक कर रहे हैं.
मतदाता जागरुकता को लेकर डीएम की अनोखी पहल
- जिलाधिकारी अभय सिंह मतदाता जागरुकता को लेकर अनोखी पहल की शुरुआत की है.
- दिन ढलने के बाद भी डीएम लोगों के बीच पहुंच रहे हैं.
- अभय कुमार सिंह युवाओं से लेकर बुजुर्गों और दुकानदारों से लेकर शोरूम संचालक सभी से लगातार संपर्क कर रहे हैं.
- इन सभी लोगों को मतदान करने के लिए जागरुक कर रहे हैं.
- इतना ही नहीं बाकायदा निमंत्रण पत्र जिलाधिकारी की तरफ से दिए जा रहे हैं.
- लोगों को निमंत्रण पत्र की पर्ची देकर 18 तारीख को मतदान करने की अपील भी कर रहे हैं.
- अपने इस अनोखे ढंग से जिलाधिकारी ने लोगों को बेहद प्रभावित किया है.
अत्यधिक मतदान के लिए डोर टू डोर संपर्क किया जा रहा है, ताकि सभी लोग अपने परिवार के साथ 18 तारीख को घर से निकले और मतदान करें.
-अभय सिंह, जिलाधिकारी, बुलंदशहर