बुलंदशहर: लोकसभा चुनावों के लिए जिले के अफसरों की फुलप्रूफ तैयारी शुरू हो चुकी है. वीवीपैट यानी वोट वेरीफाइड पेपर ऑडिट ट्रेल के प्रति लोग जागरूक किए जा रहे हैं. ईवीएम के साथ में इस बार वीवीपैट भी मौजूद रहेगा. मंगलवार को डीएम और एसएसपी ने न सिर्फ मतदान किया बल्कि उसकी पुष्टि भी की कि जहां उन्होंने वोट डाला है वह गया या नहीं.
जिलाधिकारी अभय सिंह और एसएसपी एन कोलांची ने भी जिलाधिकारी कार्यालय सभागार में ईवीएम के जरिये वोट डालकर वीवीपैट में अपने वोट का सत्यापन किया. जिलाधिकारी ने कहा कि पिछले चुनावों की सूचियां तैयार की जा रही हैं और ऐसी जगहों को चिह्नित किया गया है, जहां पिछले लोकसभा या विधानसभा के चुनावों में वोटिंग प्रतिशत काफी कम रहा था. वहां विशेष जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना है.
देश में होने वाले लोकसभा चुनावों में इस बार ईवीएम के साथ ही वीवीपैट का भी पूर्णतया प्रयोग किया जाना है. इसके जरिए मतदाता यह सुनिश्चित कर सकते हैं कि उन्होंने जिस प्रत्याशी को अपना वोट किया है, उसी को उसका वोट पहुंचा है या नहीं. बुलंदशहर में मंगलवार को जिला प्रशासन ने भी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर इस मशीन का डेमोस्ट्रेशन किया. जिलेभर में आम मतदाताओं को वीवीपैट के बारे में जागरूक करने के लिए अलग-अलग अभियान चलाए जा रहे हैं.