ETV Bharat / state

बुलंदशहर में डीएम ने व्यापारियों संग की बैठक

लॉकडाउन के दौरान नियम और शर्तों के साथ आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को खोलने के अलावा बुलंदशहर जिले में फिलहाल अन्य दुकानदारों और व्यवसायियों को अभी कोई राहत नहीं दी गई है. इस बारे में जिलाधिकारी और एसएसपी ने बुधवार को आवश्यक बैठक भी की. इस बैठक में अधिकारियों ने स्पष्ट कर दिया कि लॉकडाउन में नियमों की अनदेखी पर कठोर एक्शन लिया जाएगा.

जिलाधिकारी ने की बैठक
जिलाधिकारी ने की बैठक
author img

By

Published : May 20, 2020, 7:26 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

बुलंदशहर: जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सन्तोष कुमार सिंह खुर्जा पहुंचे. यहां उन्होंने तहसील के सभागार में खुर्जा कस्बा के व्यापारी और दुकानदार बन्धुओं के साथ बैठक की. बैठक में व्यापारियों की ओर से लॉकडाउन में छूट के साथ दुकानों को खोले जाने के संबंध में अनुरोध किया गया.

जिलाधिकारी ने लॉकडाउन के दौरान खुलने वाली दुकानों के संबंध में विस्तृत रूप से चर्चा करते हुए कहा कि लोगों में कोरोना संक्रमण को रोकने के उद्देश्य से केवल आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के लिए दुकानों को खोला जा रहा है. आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को भी खोलने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश व्यापारियों को दिए गए हैं वहीं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराये जाने के लिए दुकानों के बाहर गोल मार्क बनाने समेत मास्क के उपयोग करने की नसीहत दी गई.

मास्क नहीं लगाने पर नहीं मिलेगा सामान

जिलाधिकारी ने व्यापारियों से कहा कि दुकानों पर जो भी व्यक्ति नियमों का पालन नहीं करता है, उसे सामान नहीं दिया जाए. डीएम और एसएसपी ने इस दौरान स्पष्ट किया कि सिर्फ आवश्यक उपयोग की दुकानों को ही खोलने की अनुमति है. उन्होंने कहा कि जिन दुकानदारों की ओर से लॉकडाउन के नियमों का पालन नहीं किया जाएगा उनके विरूद्ध भी कार्रवाई की जाएगी.

लॉकडाउन का कड़ाई से हो पालन

उन्होंने कहा कि वर्तमान में महाराष्ट्र, गुजरात और अन्य प्रदेशों से काफी संख्या में कामगार/मजदूर आ रहे हैं. इसकी वजह से कोरोना संक्रमण के फैलने का खतरा बढ़ गया है.ऐसी दशा में जनपद में संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लॉकडाउन का कड़ाई से अनुपालन कराया जाएगा. यदि कोई व्यक्ति अन्य प्रदेश से चुपके से अपने घर आता है तो उसके संबंध में भी सूचना दी जाए.

सामुदायिक किचन का किया निरीक्षण

इस मौके पर जिलाधिकारी और एसएसपी ने खुर्जा तहसील में सामुदायिक किचन का निरीक्षण भी किया. निरीक्षण के दौरान मौके पर खाना बनते पाया गया. खाने के पैकेट कोचिंग सेंटर और जरूरतमंद लोगों के लिए पैक किए जा रहे थे. भोजन बनाने में लगी महिलाओं का ताली बजा कर जिलाधिकारी ने स्वागत भी किया. वहीं बैठक में व्यापारियों को उम्मीद थी कि उन्हें प्रशासन की तरफ से कुछ छूट मिल पाएगी, लेकिन डीएम ने कोरोना महामारी के चलते स्पष्ट कर दिया कि लॉकडाउन का उलंघन किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

बुलंदशहर: जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सन्तोष कुमार सिंह खुर्जा पहुंचे. यहां उन्होंने तहसील के सभागार में खुर्जा कस्बा के व्यापारी और दुकानदार बन्धुओं के साथ बैठक की. बैठक में व्यापारियों की ओर से लॉकडाउन में छूट के साथ दुकानों को खोले जाने के संबंध में अनुरोध किया गया.

जिलाधिकारी ने लॉकडाउन के दौरान खुलने वाली दुकानों के संबंध में विस्तृत रूप से चर्चा करते हुए कहा कि लोगों में कोरोना संक्रमण को रोकने के उद्देश्य से केवल आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के लिए दुकानों को खोला जा रहा है. आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को भी खोलने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश व्यापारियों को दिए गए हैं वहीं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराये जाने के लिए दुकानों के बाहर गोल मार्क बनाने समेत मास्क के उपयोग करने की नसीहत दी गई.

मास्क नहीं लगाने पर नहीं मिलेगा सामान

जिलाधिकारी ने व्यापारियों से कहा कि दुकानों पर जो भी व्यक्ति नियमों का पालन नहीं करता है, उसे सामान नहीं दिया जाए. डीएम और एसएसपी ने इस दौरान स्पष्ट किया कि सिर्फ आवश्यक उपयोग की दुकानों को ही खोलने की अनुमति है. उन्होंने कहा कि जिन दुकानदारों की ओर से लॉकडाउन के नियमों का पालन नहीं किया जाएगा उनके विरूद्ध भी कार्रवाई की जाएगी.

लॉकडाउन का कड़ाई से हो पालन

उन्होंने कहा कि वर्तमान में महाराष्ट्र, गुजरात और अन्य प्रदेशों से काफी संख्या में कामगार/मजदूर आ रहे हैं. इसकी वजह से कोरोना संक्रमण के फैलने का खतरा बढ़ गया है.ऐसी दशा में जनपद में संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लॉकडाउन का कड़ाई से अनुपालन कराया जाएगा. यदि कोई व्यक्ति अन्य प्रदेश से चुपके से अपने घर आता है तो उसके संबंध में भी सूचना दी जाए.

सामुदायिक किचन का किया निरीक्षण

इस मौके पर जिलाधिकारी और एसएसपी ने खुर्जा तहसील में सामुदायिक किचन का निरीक्षण भी किया. निरीक्षण के दौरान मौके पर खाना बनते पाया गया. खाने के पैकेट कोचिंग सेंटर और जरूरतमंद लोगों के लिए पैक किए जा रहे थे. भोजन बनाने में लगी महिलाओं का ताली बजा कर जिलाधिकारी ने स्वागत भी किया. वहीं बैठक में व्यापारियों को उम्मीद थी कि उन्हें प्रशासन की तरफ से कुछ छूट मिल पाएगी, लेकिन डीएम ने कोरोना महामारी के चलते स्पष्ट कर दिया कि लॉकडाउन का उलंघन किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.