बुलंदशहर: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के ग्लव्स पहनने पर शुरू हुई बयानबाजी पर अब बुलंदशहर के क्रिकेट प्रेमी भी उनके समर्थन में उतर आए हैं. खास तौर से जिले के युवा वर्ग और खिलाड़ियों का कहना है कि वे धोनी के साथ हैं और धोनी ने कुछ भी गलत नहीं किया है.
- ईटीवी भारत से धोनी समर्थकों ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी.
- सभी महेंद्र सिंह धोनी के समर्थन में बोलते नजर आए.
- धोनी प्रशसंकों का कहना है कि जिस तरह से इसमें पाकिस्तान के मंत्री ने बयानबाजी की है, क्रिकेट प्रेमी उसकी निंदा करते हैं.
क्या था पूरा मामला
- दरअसल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत ने विश्व कप में अपना पहला मैच खेला और जीत हासिल की.
- लेकिन मैच में विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी ने अनोखे अंदाज में पैरा स्पेशल फोर्स को सम्मान दिया.
- मैच के दौरान धोनी के ग्लव्स पर 'बलिदान बैज' का चिन्ह दिखा.
- आईसीसी ने धोनी के ऐसे ग्लव्स पहनने पर आपत्ति जताई.
- आईसीसी ने बीसीसीआई से धोनी के ग्लव्स से बलिदान बैज हटाने के कहा है.
- जिसके बाद धोनी के समर्थन में देशभर में लोग बोलते नजर आए.