बुलन्दशहर: जिले में जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने जिला कारागार का औचक रूप से स्थलीय निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने बन्दियों को जेल प्रशासन द्वारा दी जा रही सुविधाओं/व्यवस्थाओं का जायजा लिया. कारागार में कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए नए कैदियों को अलग बैरक में रखकर उनकी सैम्पलिंग कराते हुए ऑब्जर्वेशन किया जा रहा है. इसके साथ ही कारागार में कोरोना संक्रमित कैदियों के उपचार के लिए कोविड L1 हॉस्पिटल बनाते हुए संक्रमित व्यक्तियों का उपचार किया जा रहा है.
जिलाधिकारी ने कोविड अस्पताल का निरीक्षण करते हुए बेड की संख्या, उपचार संबंधित जानकारी हासिल करते हुए कहा कि सोशल डिस्टेंसिग के साथ बेड लगवाते हुए बेडों की संख्या को बढ़ाया जाए. उन्होंने कहा कि कारागार में कैदियों की कोरोना जांच भी कराई जाए. कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए कैदियों को फेस मास्क, हैंड सेनेटाइजर, साबुन से हाथ धुलना, सोशल डिस्टेंसिग आदि उपायों को कराया जाए. कैदियों को इम्युनिटी बढाये जाने के लिए काढ़ा, औषधीय दवा आदि का सेवन भी कराया जाए. जिलाधिकारी द्वारा कोविड संक्रमण को रोकने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये गए. इस अवसर पर जेल अधीक्षक ओ. पी. कटियार एवं जेलर राजेश कुमार पाण्डेय सहित कारागार के अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे.