ETV Bharat / state

कोरोना संक्रमित चार बंदी भागे, मची खलबली

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में विभिन्न मामलों में चार आरोपियों को पकड़ा गया था. चारों कोरोना संक्रमित पाए जाने पर कोविड अस्पताल में भर्ती कराए गए थे. यह चारों अस्पताल से भाग निकले.

चार बंदी भागे
चार बंदी भागे
author img

By

Published : Dec 28, 2020, 9:21 AM IST

बुलंदशहरः जिले में कोविड अस्पताल में भर्ती चार बंदी मौका पाकर भाग निकले. चारों को कोविड L2 अस्पताल में भर्ती कराया गया था. काफी खोजबीन के बाद पुलिस ने तीन को पकड़ लिया, जबकि एक की तलाश जारी है. यह सभी धोखाधड़ी, छेड़छाड़ व चोरी के आरोपी हैं. संक्रमित होने पर यहां भर्ती कराए गए थे. मौके पर पहुंचे एसएसपी और सीएमओ ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

चार बंदी भागे, four-captives-fled

खुर्जा के तीनों आरोपियों को पकड़ा
नगर क्षेत्र के गांव ढाकर निवासी मोनू, रिंकू उर्फ जयप्रकाश 420 के मामले में पकड़े गए थे. वहीं, इस्लामाबाद निवासी यामीन को छेड़छाड़ के मामले में पकड़ा गया था. जेल जाने से पूर्व 19 दिसंबर को जरिया अस्पताल में बने कोविड L2 में कुरौना जांच के लिए लाया गया था. पॉजिटिव मिलने पर तीनों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया था.

बुलंदशहर के अशरफ को नहीं पकड़ पाई पुलिस
20 दिसंबर को कोतवाली देहात क्षेत्र के अरशद को चोरी के मामले में पकड़ा गया था. जांच के बाद कोरोना पॉजिटिव मिलने पर इसे भी कोविड L2 में भर्ती कराया गया था. रविवार को देर रात चारों आरोपी स्वास्थ्य कर्मचारी को चकमा देकर अस्पताल से भाग गए. पुलिस प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अफसरों को जब इसकी जानकारी मिली तो उनके हाथ पांव फूल गए. इसके बाद चारों आरोपियों की तलाश पुलिस ने शुरू कर दी. पुलिस ने 3 आरोपियों को पकड़ लिया जबकि चौथा आरोपी अरशद की तलाश में पुलिस जुटी हुई है. उधर घटना की जानकारी होते ही एसपी संतोष कुमार सिंह, सीएमओ भवतोष शंखधर समेत आला अफसर मौके पर पहुंच गए.

पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू
एसएसपी संतोष कुमार ने बताया कि मामले में 3 आरोपियों को पकड़ लिया गया है. चौथे की तलाश की जा रही है. जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. वहीं सीएमओ डॉ. भवतोष शंखधर ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. इस मामले में जिस स्वास्थ्य कर्मी की लापरवाही सामने आएगी, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

बुलंदशहरः जिले में कोविड अस्पताल में भर्ती चार बंदी मौका पाकर भाग निकले. चारों को कोविड L2 अस्पताल में भर्ती कराया गया था. काफी खोजबीन के बाद पुलिस ने तीन को पकड़ लिया, जबकि एक की तलाश जारी है. यह सभी धोखाधड़ी, छेड़छाड़ व चोरी के आरोपी हैं. संक्रमित होने पर यहां भर्ती कराए गए थे. मौके पर पहुंचे एसएसपी और सीएमओ ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

चार बंदी भागे, four-captives-fled

खुर्जा के तीनों आरोपियों को पकड़ा
नगर क्षेत्र के गांव ढाकर निवासी मोनू, रिंकू उर्फ जयप्रकाश 420 के मामले में पकड़े गए थे. वहीं, इस्लामाबाद निवासी यामीन को छेड़छाड़ के मामले में पकड़ा गया था. जेल जाने से पूर्व 19 दिसंबर को जरिया अस्पताल में बने कोविड L2 में कुरौना जांच के लिए लाया गया था. पॉजिटिव मिलने पर तीनों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया था.

बुलंदशहर के अशरफ को नहीं पकड़ पाई पुलिस
20 दिसंबर को कोतवाली देहात क्षेत्र के अरशद को चोरी के मामले में पकड़ा गया था. जांच के बाद कोरोना पॉजिटिव मिलने पर इसे भी कोविड L2 में भर्ती कराया गया था. रविवार को देर रात चारों आरोपी स्वास्थ्य कर्मचारी को चकमा देकर अस्पताल से भाग गए. पुलिस प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अफसरों को जब इसकी जानकारी मिली तो उनके हाथ पांव फूल गए. इसके बाद चारों आरोपियों की तलाश पुलिस ने शुरू कर दी. पुलिस ने 3 आरोपियों को पकड़ लिया जबकि चौथा आरोपी अरशद की तलाश में पुलिस जुटी हुई है. उधर घटना की जानकारी होते ही एसपी संतोष कुमार सिंह, सीएमओ भवतोष शंखधर समेत आला अफसर मौके पर पहुंच गए.

पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू
एसएसपी संतोष कुमार ने बताया कि मामले में 3 आरोपियों को पकड़ लिया गया है. चौथे की तलाश की जा रही है. जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. वहीं सीएमओ डॉ. भवतोष शंखधर ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. इस मामले में जिस स्वास्थ्य कर्मी की लापरवाही सामने आएगी, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.