बुलंदशहरः महिलाओं के ऊपर हो रहे अपराध रूकने का काम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला जिले के अनूपशहर कोतवाली थाना क्षेत्र का है, जहां मुरादाबाद में यूपी पुलिस के एक सिपाही ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया. पीड़ित परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी सिपाही की तलाश शुरू कर दी है.
सिपाही ने किया नाबालिग के साथ दुष्कर्म
- मामला जिले के अनूपशहर कोतवाली क्षेत्र का है.
- यहां मुरादाबाद में तैनात एक सिपाही ने एक 16 वर्षीय नाबालिग को अगवा कर लिया.
- अगवा करने के बाद सिपाही ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया.
- पीड़िता के परिजनों ने आरोपी सिपाही के खिलाफ थाने में तहरीर दी.
- मामला दर्ज कर पुलिस आरोपी सिपाही की तलाश कर रही है.
इसे भी पढ़ें- हरदोई: किशोरी ने लगाया 3 युवकों पर सामूहिक दुष्कर्म का आरोप, 1 गिरफ्तार
मामले में सीओ का कहना है कि अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है, आरोपी की तलाश जारी है. आरोपी यूपी पुलिस में सिपाही है और उसे पकड़ने के लिए पुलिस प्रयासरत है.