बुलंदशहरः जिले में अपराध की घटनाएं थम नहीं रही हैं. यहां कोतवाली जहांगीराबाद की गांव पूठा में रास्ते की जमीन को लेकर रोशनलाल और पूर्व फौजी विजयपाल के बीच झगड़ा हो गया. जिसमें दोनों तरफ से पहले लाठी-डंडे चले फिर बाद में जमकर पथराव हुआ. जिसमें सिर पर डंडा लगने से बब्लू 16 वर्ष पुत्र सुखपाल घायल हो गया. जिसकी देर रात इलाज के दौरान मौत हो गई. मारपीट में दो अन्य भी घायल हो हुए हैं. पुलिस ने मौके पर जाकर जांच की और आरोपितों की तलाश में जुट गई है. इस प्रकरण में 15 लोगों के खिलाफ थाने में केस दर्ज कराया गया है.
पुलिस कर रही आरोपितों की तलाश
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को जहांगीराबाद के सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र पर भर्ती कराया. जहां पर किशोर की हालत खराब होने पर चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. जहां पर देर रात उपचार के दौरान किशोर की मौत हो गई. मौत खबर को लेकर गांव में तनाव पैदा हो गया. जहां पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है. घटना में घायल विजयपाल और रोशनलाल को उपचार चल रहा है. चौकी प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि मृतक की चाची कुंती देवी ने 15 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. गांव से सभी आरोपी फरार हैं, पुलिस जिनकी तलाश कर रही है.
इसे भी पढ़ें- पुलिस की मौजूदगी में दो पक्षों के बीच संघर्ष, महिलाओं सहित कई घायल
चौकी प्रभारी को किया लाइन हाजिर
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलंदशहर ने थाना जहांगीराबाद क्षेत्रान्तर्गत ग्राम पूठा में दो पक्षों के मध्य हुए झगड़े और मारपीट में एक युवक की मृत्यु होने के प्रकरण एवं 03 अभियुक्तों की गिरफ्तारी के बाद लापरवाही बरतने पर चौकी प्रभारी को तत्काल लाइन हाजिर कर दिया गया है.