बुलंदशहर: जिले में मंडलायुक्त मेरठ अनिता सी. मेश्राम और आईजी रेंज मेरठ प्रवीण कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा पूरे देश को लॉकडाउन घोषित किये जाने पर लॉकडाउन को पूरी तरह से सुनिश्चित कराए जाने के लिए बुधवार को जिले का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. उन्होंने लोगों को यह स्पष्ट कर दिया कि अगर लोग लॉकडाउन को लेकर गम्भीरता नहीं बरतेंगे और बेवजह सड़कों पर पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ सख्ती बरती जाएगी.
कमिश्नर और आईजी ने किया जिले का निरीक्षण
कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान के बाद अब बुलन्दशहर में भी प्रशासन सजग है, तो वहीं मेरठ कमिश्नर अनिता सी. मेश्राम और आईजी मेरठ जोन प्रवीण कुमार ने बुलन्दशहर पहुंचकर हालात का जायजा लिया. दोनों अफसरों ने जिले के हालातों पर अफसरों से फीडबैक लिया साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश भी अधिकारियों को दिए गए. इस मौके पर दोनों अफसरों ने जनपद के लोगों से अपील की कि अपने घरों में रहकर इस कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए अपना सहयोग दें.
कमिश्नर और आईजी ने कहा कि आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता के लिए प्रशासन द्वारा डोर स्टेप के माध्यम से आवश्यक उपयोगी सामान उपलब्ध कराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अनावश्यक रूप से घरों से बाहर ना निकले, नहीं तो प्रशासन सख्त रुख भी अपना सकता है. उन्होंने जिला प्रशासन से आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता के लिए प्लान तैयार कर सब्जी, राशन, दूध, दवाइयां एवं अन्य सामान को ई-रिक्शा, ठेलों एवं अन्य माध्यमों से उपलब्ध कराया जाए.