बुलंदशहर: पूर्व विधायक श्री भगवान शर्मा उर्फ गुड्डू पंडित के खिलाफ अनूपशहर थाने में मामला दर्ज किया गया है. लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने को लेकर ये मुकदमा दर्ज हुआ है. दरअसल, मंगलवार को जिले में हुई दो साधुओं की हत्या के बाद डिबाई से पूर्व विधायक गुड्डू पण्डित घटनास्थल पर पहुंचे थे. जिसे देखते हुए पुलिस ने उनके खिलाफ मामला दर्ज किया है.
पूर्व बाहुबली विधायक श्री भगवान शर्मा उर्फ गुड्डू पंडित को मंगलवार को दो साधुओं की हत्या के बाद मौके पर पहुंचना भारी पड़ा. उनके खिलाफ अनूपशहर कोतवाली में लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है.
दरअसल, बीते मंगलवार को अनूपशहर तहसील से पगौना गांव में दो साधुओं की निर्मम हत्या कर दी गई थी. जिसकी खबर मिलने के बाद पूर्व बाहुबली विधायक श्री भगवान शर्मा उर्फ गुड्डू पंडित अपने समर्थकों के साथ मौके पर पहुंचे थे.
इस मामले में जिले के प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि पूर्व विधायक श्री भगवान शर्मा उर्फ गुड्डू पंडित देर रात बुलंदशहर के कोतवाली में अपने 15-16 समर्थकों सहित सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करते हुए टहल रहे थे, जिसे देखते हुए उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. वहीं गुड्डू पंडित ने दावा किया कि उन्होंने अपने समर्थकों से कहकर अपराधी को पकड़वाया है.
इसे भी पढ़ें-Exclusive- कोरोना महामारी से कैसे करें बचाव, जानें डॉ नरेश त्रेहान से