बुलंदशहर: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने मंगलवार को सिविल सेवा परीक्षा 2022 का परिणाम जारी किया, जिसमें बुलंदशहर की शिकारपुर तहसील में तैनात एसडीएम अभिनव द्विवेदी ने 137वीं रैंक हासिल कर सफलता पाई है. एसडीएम अभिनव द्विवेदी को यह सफलता चौथे प्रयास में मिली है. अभिनव मूल रूप से मथुरा के रहने वाले हैं.
2017 में उन्होंने सिविल सेवा परीक्षा की, जिसमें उनकी नियुक्ति भारतीय सूचना विभाग में सहायक निर्देशक के पद पर हुई. 2018 में उन्होंने उत्तर प्रदेश पीसीएस की परीक्षा दी. जिसमें उन्हें 12 वीं रैंक मिली. जिसके आधार पर एसडीएम का पद मिला और उनकी तैनाती पहली बार कासगंज और दूसरी बार बुलंदशहर में हुई. वर्तमान में वह शिकारपुर में एसडीएम के पद पर तैनात हैं. 2022 में उन्होंने आईएएस की परीक्षा दी थी. एसडीएम वित्त एवं राजस्व विवेक मिश्रा ने बताया कि उनका चयन आईपीएस कैडर में हुआ है.
यह भी पढे़ं:UPSC 2022 final Result: आजमगढ़ के सिद्धार्थ शुक्ला बने IAS, 18वी रैंक हासिल कर किया जिले का नाम रोशन
यह भी पढ़ें:अयोध्या की विदुषी सिंह पहले ही प्रयास में बनी IAS, 13वी रैंक लाकर किया जिले का नाम रोशन