बुलंदशहर: गौतमबुद्धनगर की होनहार छात्रा सुदीक्षा भाटी की जिले के औरंगाबाद में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. घटना के बाद मृतका के परिजनों ने दो बुलेट सवार लोगों पर छेड़खानी का आरोप लगाया था. परिजनों ने आरोप लगाया था कि छेड़खानी के दौरान ही यह घटना घटी. जिसपर पुलिस उन आरोपियों की तलाश में जुट गई है जो कि बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार बताये जा रहे हैं. दुर्घटना के बाद प्रत्यक्षदर्शियों और स्वयं सुदीक्षा के भाई ने बताया था कि जिन लोगों से उनकी बाइक टकराई थी, वह लोग बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार थे. इतना ही नहीं आरोप यह भी है कि बुलेट सवार युवक सड़क पर फब्तियां कसते हुए सुदीक्षा को परेशान भी कर रहे थे.
सुदीक्षा मौत मामला: बुलेट सवारों की तलाश में जुटी पुलिस, खंगाल रही सीसीटीवी फुटेज
यूपी के बुलंदशहर में छात्रा सुदीक्षा भाटी की मौत के मामले में पुलिस ने बुलेट सवारों की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस इसे लेकर घटनास्थल के आस-पास की दुकानों की सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.
बुलंदशहर: गौतमबुद्धनगर की होनहार छात्रा सुदीक्षा भाटी की जिले के औरंगाबाद में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. घटना के बाद मृतका के परिजनों ने दो बुलेट सवार लोगों पर छेड़खानी का आरोप लगाया था. परिजनों ने आरोप लगाया था कि छेड़खानी के दौरान ही यह घटना घटी. जिसपर पुलिस उन आरोपियों की तलाश में जुट गई है जो कि बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार बताये जा रहे हैं. दुर्घटना के बाद प्रत्यक्षदर्शियों और स्वयं सुदीक्षा के भाई ने बताया था कि जिन लोगों से उनकी बाइक टकराई थी, वह लोग बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार थे. इतना ही नहीं आरोप यह भी है कि बुलेट सवार युवक सड़क पर फब्तियां कसते हुए सुदीक्षा को परेशान भी कर रहे थे.