बुलंदशहर: गुरुवार को जिलाधिकारी अभय सिंह ने अनूपशहर तहसील के मोहरसा गांव में विकास कार्यों का जायजा लिया. यहां डीएम गांव के अंदर तमाम खामियां देखकर भड़क गए और फिर डीएम ने गांव में चौपाल लगा दी. इसे देखकर स्थानीय ग्रामीण अपनी शिकायतों को लेकर पहुंच गए. वहीं डीएम ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए सरकार की योजनाओं में कमियां मिलने और लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों और सख्त कार्रवाई की बात कही है.
डीएम ने लगाई गांव में चौपाल
- डीएम अभय सिंह ने शुक्रवार को जिले के आहार थाना क्षेत्र के मोहरसा गांव में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की शिकायतें सुनीं.
- इसके बाद डीएम ने गांव में ग्राम प्रधान द्वारा कराए गए विकास कार्यों का जायजा लिया.
- इस मौके पर डीएम पूरी तरह से एक्शन मोड में दिखे, गांव में कराए गए विकास कार्यों की बिंदुवार समीक्षा भी की.
- चौपाल के दौरान लोग डीएम के सामने अपनी-अपनी समस्याओं को लेकर बैठ गए.
- इस मौके पर राशन कार्ड, बिजली, पेंशन शौचालय आदि तमाम बुनियादी और सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जमीनी हकीकत जिलाधिकारी अभय सिंह ने परखी.
- इस मौके पर जिलाधिकारी के संग प्रशासनिक अमला भी था, तमाम योजनाओं में जांच-पड़ताल के बाद डीएम ने खासी कमियां भी पकड़ीं.
- डीएम ने गांव में भ्रमण करके शौचालय तक का भी निरीक्षण किया. इस मौके पर उन्होंने नाराजगी जताते हुए अधिकारियों और कर्मचारियों को फटकार लगाई.
- इस दौरान डीएम भी तल्ख लहजे में दिखे, राशन कार्डों की रिपोर्ट लगाने में लापरवाही बरतने और शौचालय बनाने में अनियमितता और भ्रष्टाचार पर डीएम ने नाराजगी जताते हुए ग्राम पंचायत सचिव को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड करने का फैसला सुना डाला.
- वहीं ग्राम प्रधान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए और लेखपाल से स्पष्टीकरण लेते हुए कारण बताओ नोटिस थमा दिया.
गांव के अंदर बहुत शिकायतें हैं चाहे वो आवास की या सब चीजों की. मैनें खुद जाकर देखा है. कार्रवाई कर सचिव को निलंबित कर रहा हूं. लेखपाल को नोटिस दे दिया गया है और अगर प्रधान की लापरवाही सामने आई तो प्रधान पर भी कार्रवाई की जाएगी.
अभय सिंह, जिलाधिकारी