बुलंदशहर: आठ माह पहले हुए समायोजन के बाद बेसिक शिक्षा विभाग से जुड़े शिक्षकों द्वारा स्कूलों में ज्वॉइन न करने पर बीएसए (बेसिक शिक्षा अधिकारी) ने बड़ी कार्रवाई की है. बीएसए ने ऐसे 14 शिक्षकों के वेतन पर रोक लगा दी है.
दरअसल, बीते वर्ष छात्र संख्या के आधार पर बेसिक शिक्षा विभाग के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों में शिक्षकों का समायोजन किया गया था. जिले में 800 अतिरिक्त शिक्षकों को ऐसे स्कूलों में भेजा गया था, जहां छात्र संख्या अधिक और शिक्षक कम थे. प्रशासन की तरफ से बार-बार स्कूलों में ज्वॉइन करने के आदेश के बाद भी सैंकड़ों शिक्षकों ने आदेश को नहीं माना.
इतना ही नहीं 100 से भी अधिक शिक्षकों ने आनन-फानन में मेडिकल प्रपत्र जमा कर और अस्वस्थ बताकर ज्वॉइन करने से बचने की कोशिश भी की थी. वहीं 200 से अधिक शिक्षक कोर्ट चले गए थे. कोर्ट ने डीएम को शिक्षकों की सुनवाई करने के लिए कहा था. डीएम ने समायोजन को नियमानुसार मानते हुए शिक्षकों को ज्वॉइन करने के आदेश दिए थे.
हालांकि शुरुआत में करीब 40 शिक्षकों ने ज्वॉइन नहीं किया था, जिसके चलते उनके वेतन पर रोक लगा दी गई थी. बाद में काफी शिक्षकों ने अपने-अपने स्कूलों में ज्वॉइन कर लिया था, लेकिन इसके बावजूद भी अब तक जिले में ऐसे 14 शिक्षक हैं, जिन्होंने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए अब तक ज्वॉइन नहीं किया है.
बीएसए अखण्ड प्रताप सिंह ने बताया कि डीएम के आदेश के बाद शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि अग्रिम आदेश तक ऐसे 14 शिक्षकों के वेतन को रोक दिया गया है. उन्होंने बताया कि ऐसे शिक्षकों की जांच की जाएगी कि कहीं ये शिक्षण कार्य करने से बचने को लेकर तो मेडिकल नहीं लगाए हैं. इनकी गहनता से जांच कराई जाएगी.