बुलंदशहर: जिले में स्याना हिंसा के आरोपी रहे शिखर अग्रवाल ने यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव , कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और आप नेता व सांसद संजय सिंह को लीगल नोटिस भेजा है. तीनों नेताओं ने पिछले दिनों शिखर अग्रवाल को हिंसा के आरोपी के साथ-साथ हत्या का आरोपी बताते हुए सोशल मीडिया पर सरकार को घेरा था.
दरअसल, बुलंदशहर में बीते दिनों स्याना हिंसा के आरोपी शिखर अग्रवाल को प्रधानमंत्री कल्याणकारी योजना जागरूकता समिति का जिला महामंत्री बुलन्दशहर में नियुक्त कर दिया गया था, जिसके बाद बवाल खड़ा हो गया था. इतना ही नहीं स्याना हिंसा में जान गंवाने वाले इंस्पेक्टर सुबोध कुमार की पत्नी ने भी तब सोशल मीडिया पर सक्रिय होते हुए इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दर्ज कराई थी. तो वहीं बैठे-बिठाए विपक्ष को भी सरकार का विरोध करने का भी मौका मिल गया था.
इतना ही नहीं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा समेत आप नेता व सांसद संजय सिंह ने भी सोशल मीडिया पर जमकर सरकार को घेरा था. शिखर अग्रवाल का कहना है कि सोशल मीडिया पर इन तीनों नेताओं ने शिखर अग्रवाल को स्याना हिंसा का आरोपी और हत्या का आरोपी बताया था जिससे शिखर खफा हैं. शिखर अग्रवाल ने अपने अधिवक्ता के जरिये तीनों नेताओं को लीगल नोटिस भेजा है. शिखर स्याना हिंसा के आरोप में जेल से रिहा होकर जमानत पर चल रहे हैं. शिखर ने कहा कि मेरे ऊपर कोई हत्या का मामला नहीं है.
आप को बता दें कि 3 दिसम्बर 2018 को बुलन्दशहर के स्याना कोतवाली क्षेत्र की चिंगरावटी पुलिस चौकी पर हिंसा हुई थी. उस हिंसा में इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह व चिंगरावटी गांव के एक नवयुवक की भी जान गई थी. इस मामले में 27 नामजद जबकि अज्ञात में 55 से ज्यादा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी. उस हिंसा के मामले में शिखर अग्रवाल भी नामजद आरोपी हैं.