बुलंदशहर: कोतवाली खुर्जा नगर क्षेत्र के मंदिर रोड स्थित एक विवाह मंडप में चल रहे शादी समारोह में मांग भरने के बाद दुल्हन ने अचानक शादी करने से इंकार कर दिया. जिसके बाद वर और वधू दोनों पक्षों में काफी देर तक विवाद हुआ. इसके बाद दूल्हा बारात लेकर घर लौट गया.
दुल्हन ने किया शादी से इनकार
सोमवार रात नवदुर्गा शक्ति मंदिर चौकी क्षेत्र के एक विवाह मंडप में शादी समारोह था. दूल्हे ने दुल्हन की मांग में सिंदूर भरा. आगे की रस्मों को पूरा करने के लिए परिजनों ने प्रक्रिया शुरू कराई. इसी बीच अचानक दुल्हन ने शादी करने से इनकार कर दिया. जिसके बाद विवाह स्थल पर दोनों परिवारों के बीच कहासुनी हो गई. देखते ही देखते विवाद बढ़ गया. बताया जा रहा है कि दुल्हन ने दूल्हे को तस्वीर में देखा था.
विवाद बढ़ने पर लोगों ने पुलिस को सूचित कर दिया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर विवाद को शांत कराया. काफी देर तक लोगों ने दुल्हन को समझाने का प्रयास किया, लेकिन दुल्हन शादी के लिए राजी नहीं हुई. जिसके बाद दूल्हा बारात सहित अपने घर वापस चला गया.
कोतवाली खुर्जा नगर प्रभारी दीक्षित कुमार त्यागी ने बताया कि दुल्हन द्वारा शादी करने से इंकार कर दिया गया है. हालांकि इस मामले में पुलिस को कोई शिकायत नहीं मिली है.