ETV Bharat / state

भाजपा की महिला विधायक पर पंचायत में दलित महिला को पीटने का आरोप - बुलंदशहर में दलित महिला ने की भाजपा विधायक से अभद्रता

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में एक दलित महिला ने आरोप लगाया है कि भाजपा की महिला विधायक ने उसे पंचायत की बीच में पीटा और उसके खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज करा दिया. वहीं, महिला विधायक का दावा है कि महिला के अभद्रता करने पर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है.

बुलंदशहर
बुलंदशहर
author img

By

Published : Mar 13, 2021, 9:54 PM IST

बुलंदशहरः जिले के डिबाई थाना क्षेत्र में महाशिवरात्री के दौरान हुई पंचायत में विवाद हो गया. यहां महिला विधायक अनिता सिंह और एक दलित महिला में नोकझोंक हो गई. दलित महिला का आरोप है कि भाजपा की डिबाई विधायक अनिता सिंह लोधी ने भरी ग्राम चौपाल में उसे पीट दिया. इतना ही नहीं अपनी सियासी ताकत का इस्तेमाल करते हुए, उसके खिलाफ दुर्व्यवहार और गाली-गलौच की धाराओं में एफआईआर दर्ज करवाई. दलित महिला के पति को भी पुलिस हिरासत में भिजवा दिया. वहीं, महिला विधायक का कहना है कि दलित महिला ने उनसे अभद्रता की, इसलिए मुकदमा दर्ज कराया गया है.

महिला विधायक पर आरोप

डिबाई एसडीएम कोर्ट के बाहर आंसू बहाती रही गीता
दरअसल बुलंदशहर के डिबाई विधानसभा क्षेत्र की विधायक अनीता सिंह लोधी ने गांव बरैना में सरकार की उपलब्धियां गिनाने के लिए चौपाल लगाई थी. बताया जाता है कि चौपाल में भाजपा की विधायक अनीता सिंह लोधी सरकार की योजनाओं का गुणगान कर रही थीं कि चौपाल में अपनी शिकायत लेकर पहुंची गीता नाम की महिला ने विधायक से यह कह दिया कि गांव की याद चार साल बाद आई है. इसी बात पर दोनों में तू-तू मैं-मैं शुरू हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस गीता को कोतवाली ले आई. आरोप है कि जब महिला का पति शनिवार सुबह लोगों के साथ कोतवाली पहुंचा तो पुलिस ने उसे भी कोतवाली में ही बैठा लिया. गीता काफी देर एसडीएम कोर्ट के बाहर आंसू बहाती रही. वहीं विधायक के पीआरओ की तहरीर पर पुलिस ने महिला के खिलाफ गाली-गलौच, अभद्रता और मारपीट के प्रयास की धाराओं में एफआईआर दर्ज करवाई है.

इसे भी पढ़ेंः BJP सरकार विपक्षियों पर मुकदमे के साथ-साथ चलवा रही बुलडोजर : अंशु अवस्थी

डिबाई विधायक ने कहा, महिला ने की थी अभद्रता और गाली-गलौच
विधायक अनिता सिंह लोधी का दावा है कि वह जिस समय गांव बरैना में सरकार की योजनाओं को गिनवा रही थीं तभी गीता वहां पहुंची और अभद्रता करने लगी. उनके पीआरओ के साथ मारपीट का प्रयास किया. इसी संंबंध में एफआईआर दर्ज करवाई गई है.

बुलंदशहरः जिले के डिबाई थाना क्षेत्र में महाशिवरात्री के दौरान हुई पंचायत में विवाद हो गया. यहां महिला विधायक अनिता सिंह और एक दलित महिला में नोकझोंक हो गई. दलित महिला का आरोप है कि भाजपा की डिबाई विधायक अनिता सिंह लोधी ने भरी ग्राम चौपाल में उसे पीट दिया. इतना ही नहीं अपनी सियासी ताकत का इस्तेमाल करते हुए, उसके खिलाफ दुर्व्यवहार और गाली-गलौच की धाराओं में एफआईआर दर्ज करवाई. दलित महिला के पति को भी पुलिस हिरासत में भिजवा दिया. वहीं, महिला विधायक का कहना है कि दलित महिला ने उनसे अभद्रता की, इसलिए मुकदमा दर्ज कराया गया है.

महिला विधायक पर आरोप

डिबाई एसडीएम कोर्ट के बाहर आंसू बहाती रही गीता
दरअसल बुलंदशहर के डिबाई विधानसभा क्षेत्र की विधायक अनीता सिंह लोधी ने गांव बरैना में सरकार की उपलब्धियां गिनाने के लिए चौपाल लगाई थी. बताया जाता है कि चौपाल में भाजपा की विधायक अनीता सिंह लोधी सरकार की योजनाओं का गुणगान कर रही थीं कि चौपाल में अपनी शिकायत लेकर पहुंची गीता नाम की महिला ने विधायक से यह कह दिया कि गांव की याद चार साल बाद आई है. इसी बात पर दोनों में तू-तू मैं-मैं शुरू हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस गीता को कोतवाली ले आई. आरोप है कि जब महिला का पति शनिवार सुबह लोगों के साथ कोतवाली पहुंचा तो पुलिस ने उसे भी कोतवाली में ही बैठा लिया. गीता काफी देर एसडीएम कोर्ट के बाहर आंसू बहाती रही. वहीं विधायक के पीआरओ की तहरीर पर पुलिस ने महिला के खिलाफ गाली-गलौच, अभद्रता और मारपीट के प्रयास की धाराओं में एफआईआर दर्ज करवाई है.

इसे भी पढ़ेंः BJP सरकार विपक्षियों पर मुकदमे के साथ-साथ चलवा रही बुलडोजर : अंशु अवस्थी

डिबाई विधायक ने कहा, महिला ने की थी अभद्रता और गाली-गलौच
विधायक अनिता सिंह लोधी का दावा है कि वह जिस समय गांव बरैना में सरकार की योजनाओं को गिनवा रही थीं तभी गीता वहां पहुंची और अभद्रता करने लगी. उनके पीआरओ के साथ मारपीट का प्रयास किया. इसी संंबंध में एफआईआर दर्ज करवाई गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.