बुलंदशहर. एमएलसी चुनाव प्रक्रिया में नामांकन पत्रों की जांच के दौरान निर्दलीय प्रत्याशियों के 4 में से दो नामांकन पत्र खारिज हो गए. वहीं, सपा-रालोद गठबंधन प्रत्याशी ने भी अपना नाम वापस ले लिया. ऐसे में भाजपा प्रत्याशी नरेंद्र भाटी का निर्विरोध चुना जाना तय माना जा रहा है. सपा-रालोद गठबंधन प्रत्याशी सुनीता शर्मा ने निर्वाचन अधिकारी के समक्ष पहुंचकर बिना किसी दबाव या डर के निर्वाचन पत्र पर हस्ताक्षर कर अपना पर्चा वापस लेने की सहमति दी.
नामांकन कक्ष से बाहर आकर अपने समर्थकों और मीडियाकर्मियों से बिना कोई बात किए गठबंधन प्रत्याशी सुनीता शर्मा अपनी कार में बैठकर वहां से चली गईं. भाजपा प्रत्याशी नरेंद्र भाटी भी अपने समर्थकों के साथ नामांकन कक्ष के बाहर मौजूद रहे.
पढ़ेंः बुलंदशहर: सपा-राष्ट्रीय लोकदल की संयुक्त प्रत्याशी सुनीता शर्मा का पर्चा खारिज
गौरतलब है कि भाटी भी मीडिया से बातचीत करने में असमर्थता जताते रहे. अपर निर्वाचन अधिकारी ने दो निर्दलीय प्रत्याशियों के नामांकन खारिज करने तथा गठबंधन प्रत्याशी द्वारा नामामंकन पत्र वापस लेने की पुष्टि की है.
विधानसभा चुनाव परिणाम पर एक नजर
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप