बुलंदशहर: भारतीय मजदूर संघ के नेतृत्व में शुक्रवार को जिले के कार्यकर्ताओं ने आजीविका बचाओ, नौकरी बचाओ, रोजी-रोटी बचाओ की थीम पर जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया. इस मौके पर संगठन के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार की नीतियों को मजदूर विरोधी बताते हुए जमकर नारा लगाया.
शुक्रवार दोपहर को भारतीय मजदूर संघ के कार्यकर्ता बुलंदशहर स्थित कलेक्ट्रेट पहुंचे. यहां पर कार्यकर्ताओं ने आजीविका बचाओ, रोजी-रोटी बचाओ की थीम पर धरना प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की. इस मौके पर मजदूर संघ के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री के नाम सात सूत्रीय ज्ञापन भी एसडीएम को सौंपा. कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि जिले में अलग अलग विभागों में बतौर संविदाकर्मी जो लोग सेवाएं दे रहे हैं, उनका समय से भुगतान नहीं हो पा रहा है. इतना ही नहीं भारतीय मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष रविंद्र कुमार गौड़ ने कहा कि जिले में संविदा पर कार्य करने वाले कर्मचारियों का शोषण किया जा रहा है.
इस दौरान जिले में विद्युत केंद्रों पर तैनात संविदाकर्मियों को नियमित करने की भी मांग की गई. वहीं मजदूर संगठन की तरफ से जिले के समस्त विद्युत केंद्रों पर एक-एक पूर्वसैनिक की नियुक्ति की मांग भी की गई. इस मौके पर ज्ञापन स्वीकार करते हुए एसडीएम संजय कुमार ने कहा कि वो संगठन की तरफ से दिए गए ज्ञापन को जिलाधिकारी तक पहुंचा देंगे.