ETV Bharat / state

बुलंदशहर में पंचायत चुनाव की रंजिश में बीडीसी का अपहरण, दो महिलाएं गिरफ्तार - बुलंदशहर खबर

यूपी में पंचायत चुनाव हो गए और उसके परिणाम भी आ गए, लेकिन चुनावी रंजिश अभी भी जारी है. ऐसा ही एक मामला बुलंदशहर से सामने आया है. थाना बीबीनगर एरिया के बहापुर गांव के बीडीसी मेंबर का अपहरण कर लिया गया. पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है.

बुलंदशहर में पंचायत चुनाव की रंजिश में बीडीसी का अपहरण
बुलंदशहर में पंचायत चुनाव की रंजिश में बीडीसी का अपहरण
author img

By

Published : Jun 1, 2021, 9:58 PM IST

बुलंदशहर: बीडीसी चुनाव की रंजिश में निर्वाचित बीडीसी का 78 अज्ञात गांव के लोगों ने हत्या के उद्देश्य से अपहरण कर लिया. 72 घंटे बाद भी अपह्रत का कोई पता नहीं है. पुलिस मामले में कई टीम लगाकर अपह्रत को बरामद करने के प्रयास का दावा कर रही है, और मुख्य आरोपी की पत्नी और मां को घटना की साजिश में और हथियार छुपाने के आरोप में गिरफ्तार करने की बात कह रही है.

अपहरण कांड का यह है पूरा मामला
बहापुर निवासी अशोक पुत्र महावीर सिंह ने थाने पर तहरीर दी, जिसमें उसने आरोप लगाया कि उनका भतीजा मोहित उर्फ खजूर (27) पुत्र राजेंद्र सिंह है, जो कि वर्तमान में बीडीसी है. शनिवार शाम करीब साढ़े छह बजे वह दुकान से कुछ सामान खरीदने के लिए गया था, जहां से वह वापस लौट रहा था, उसी दौरान गांव निवासी सौरभ पुत्र देवेंद्र व उसके साथी निरंजन उर्फ पप्पू, गोविंद उर्फ गुल्लू व एक अन्य अज्ञात ने मोहित को कलेसर के निकट रोक लिया. साथ ही आरोपियों ने फायरिंग करते हुए मोहित को सफेद रंग की अपनी स्विफ्ट कार में हत्या के इरादे से डाल लिया. इसके बाद आरोपी उसे कार से अपने साथ ले गए. परिजनों ने तत्काल मामले की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की, लेकिन मोहित का कहीं कोई सुराग नहीं लग सका है. वहीं, दूसरी ओर परिजनों ने मामले में आरोपी सौरभ की मां मुकेश चौधरी पत्नी देवेंद्र, सौरभ की पत्नी गुड़िया जीत सिंह जो कि सौरभ का साला है और देवेंद्र के भी वारदात में शामिल होने का आरोप लगाया है. आरोप है कि सौरभ गुंडा प्रवृत्ति का व्यक्ति है. साथ ही बीते दिनों हुए प्रधानी चुनाव में वह हार गया था. पुलिस ने मामले में तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

चार टीमें जुटीं, लेकिन 24 घंटे बाद भी सफलता शून्य
बीडीसी की बरामदगी और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की चार टीमों का तत्काल गठन कर लगा दिया गया है. लेकिन, अभी तक पुलिस को कोई खास सफलता हाथ नहीं लगी है. हालांकि, पुलिस जल्द ही उसकी बरामदगी का दावा कर रही है. मामले में तहरीर के आधार पर सात नामजद व एक अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. जल्द ही बीडीसी को बरामद कर आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. कुछ संदिग्धों से भी पूछताछ की जा रही है.

इसे भी पढ़ें-बुलंदशहर सिकंदराबाद नूरपुर में चुनावी रंजिश को लेकर खूनी संघर्ष, 10 लोग घायल

एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी की मां व पत्नी को देर रात उनके घर से गिरफ्तार किया है. जो आरोपी के कहने पर घर मे गड्ढा खोद कर एक तमंचा व कारतूस छिपा रही थीं. दोनो को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है,

बुलंदशहर: बीडीसी चुनाव की रंजिश में निर्वाचित बीडीसी का 78 अज्ञात गांव के लोगों ने हत्या के उद्देश्य से अपहरण कर लिया. 72 घंटे बाद भी अपह्रत का कोई पता नहीं है. पुलिस मामले में कई टीम लगाकर अपह्रत को बरामद करने के प्रयास का दावा कर रही है, और मुख्य आरोपी की पत्नी और मां को घटना की साजिश में और हथियार छुपाने के आरोप में गिरफ्तार करने की बात कह रही है.

अपहरण कांड का यह है पूरा मामला
बहापुर निवासी अशोक पुत्र महावीर सिंह ने थाने पर तहरीर दी, जिसमें उसने आरोप लगाया कि उनका भतीजा मोहित उर्फ खजूर (27) पुत्र राजेंद्र सिंह है, जो कि वर्तमान में बीडीसी है. शनिवार शाम करीब साढ़े छह बजे वह दुकान से कुछ सामान खरीदने के लिए गया था, जहां से वह वापस लौट रहा था, उसी दौरान गांव निवासी सौरभ पुत्र देवेंद्र व उसके साथी निरंजन उर्फ पप्पू, गोविंद उर्फ गुल्लू व एक अन्य अज्ञात ने मोहित को कलेसर के निकट रोक लिया. साथ ही आरोपियों ने फायरिंग करते हुए मोहित को सफेद रंग की अपनी स्विफ्ट कार में हत्या के इरादे से डाल लिया. इसके बाद आरोपी उसे कार से अपने साथ ले गए. परिजनों ने तत्काल मामले की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की, लेकिन मोहित का कहीं कोई सुराग नहीं लग सका है. वहीं, दूसरी ओर परिजनों ने मामले में आरोपी सौरभ की मां मुकेश चौधरी पत्नी देवेंद्र, सौरभ की पत्नी गुड़िया जीत सिंह जो कि सौरभ का साला है और देवेंद्र के भी वारदात में शामिल होने का आरोप लगाया है. आरोप है कि सौरभ गुंडा प्रवृत्ति का व्यक्ति है. साथ ही बीते दिनों हुए प्रधानी चुनाव में वह हार गया था. पुलिस ने मामले में तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

चार टीमें जुटीं, लेकिन 24 घंटे बाद भी सफलता शून्य
बीडीसी की बरामदगी और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की चार टीमों का तत्काल गठन कर लगा दिया गया है. लेकिन, अभी तक पुलिस को कोई खास सफलता हाथ नहीं लगी है. हालांकि, पुलिस जल्द ही उसकी बरामदगी का दावा कर रही है. मामले में तहरीर के आधार पर सात नामजद व एक अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. जल्द ही बीडीसी को बरामद कर आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. कुछ संदिग्धों से भी पूछताछ की जा रही है.

इसे भी पढ़ें-बुलंदशहर सिकंदराबाद नूरपुर में चुनावी रंजिश को लेकर खूनी संघर्ष, 10 लोग घायल

एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी की मां व पत्नी को देर रात उनके घर से गिरफ्तार किया है. जो आरोपी के कहने पर घर मे गड्ढा खोद कर एक तमंचा व कारतूस छिपा रही थीं. दोनो को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है,

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.