बुलंदशहर: जिले के बेसिक शिक्षा विभाग में बाबू के कारनामे सामने आए हैं. इसके पहले भी बाबू के कारनामे सामने आ चुके हैं, लेकिन इस बार जो कारनामा सामने आया है वह काफी चौंकाने वाला है. बीएसए दफ्तर में तैनात एक लिपिक की अटेंडेंस उपस्थिति रजिस्टर में लगी होने के बाद दफ्तर में हड़कम्प मच गया. जिम्मेदारों का कहना है कि बाबू दो दिन की छुट्टी पर गए हुए हैं.
कर्मचारियों की चल रही मनमानी
भले ही सीएम योगी अधिकारियों को समय-समय पर दिशा-निर्देश देकर उन्हें कर्तव्य परायणता का पाठ पढ़ाते हों, लेकिन जिले के बेसिक शिक्षा विभाग में इसका खूब मखौल उड़ाया जा रहा है. यहां मनमाने तरीके से कर्मचारी कभी भी ऑफिस में ड्यूटी पर आ सकते हैं और कभी भी बहाना बनाकर यहां से गायब भी हो सकते हैं. बेसिक शिक्षा विभाग के दफ्तर में क्लेरिकल स्टाफ से संबंधित एक बाबू दो दिन की छुट्टी पर थे, लेकिन उसके सिग्नेचर अटेंडेंस रजिस्टर में लगे हुए थे.
बेसिक शिक्षा विभाग में मचा हड़कंप
इस बात की भनक जब लोगों को लगी तो बेसिक शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया. ऑफिस के अधिकतर संबंधित कर्मचारी यह कहते देखे गए कि प्रधान सहायक अशोक कुमार दो दिवसीय की छुट्टी पर है. एक कर्मचारी ने बताया कि वह बुधवार को दफ्तर आये थे,जबकि दफ्तर के एक क्लर्क का कहना है कि वो दफ्तर नहीं आए थे.
बाबू ने छुट्टी की स्वीकार्य
इस बारे में जब बाबू से ईटीवी भारत ने फोन पर बात की तो उन्होंने छुट्टी पर होने की बात कही. वहीं कागजी लिखा-पढ़ी में बड़े बाबू ने हाजिरी रजिस्टर में बाकायदा दस्तखत किए हुए थे. जब यह गड़बड़ झाला कार्यवाहक बीएसए के तौर पर जिम्मेदारी निभा रहे खंड शिक्षा अधिकारी के सामने आया तो वह भी इसमें कुछ सकुचाते नजर आए. उनका कहना है कि यह मामला गंभीर है और इस मामले में जांच कर कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें:- बुलंदशहर: अस्पताल में तड़पती रही प्रसव पीड़िता, नर्स ने कहा-नहीं है इंजेक्शन और धागा