बुलंदशहर: अलीगढ़-मेरठ हाईवे पर शनिवार को कोतवाली देहात क्षेत्र की ब्रह्मानंद टी प्वाइंट पर कार सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े एक व्यापारी से रुपयों से भरा बैग लूट लिया. लूटपाट की वारदात को अंजाम देकर कार सवार बदमाश खुर्जा की ओर को फरार हो गए. सूचना पर पहुंची स्वाट और पुलिस टीम ने घटनास्थल के आस-पास की सीसीटीवी फुटेज खंगाली है. पीड़ित व्यापारी ने बैग में दो लाख रुपये होने का दावा किया है.
पीड़ित शहजाद ने बताया कि वह प्लास्टिक की रस्सी का कारोबार करता है. सिवालखास में उसकी एक फैक्ट्री है और आसपास के जनपदों में रस्सी की आपूर्ति करता है. शुक्रवार की सुबह वह सिवालखास से एक केंटर भरकर कासगंज में रस्सी आपूर्ति करने आया था. कासगंज में दो व्यापारियों से दो लाख रुपये का भुगतान लिया था. इसके बाद रोडवेज से मेरठ के लिए वापस लौटने लगा. ब्रह्मानंद टी प्वाइंट पर उसने कोल्ड ड्रिंक पी और मेरठ जाने के लिए हाईवे पर बस का इंतजार कर रहा था.
तभी बदमाशों ने उसका बैग लूटने का प्रयास किया, तो वह बदमाशों से भिड़ गया. इसके बाद दोनों बदमाशों ने उसके साथ मारपीट की और गिरेबां खींचकर गाड़ी में डालने का प्रयास किया. करीब दो-तीन मिनट तक उसने शोर मचाकर लोगों से मदद की गुहार लगाई. खींचतान में उसके कपड़े भी फट गए. इसके बाद बदमाशों ने उसे जमीन पर गिरा दिया और तमंचा व पिस्टल सिर पर लगाकर गोली मारने की धमकी दी. जिसके बाद उसने रुपयों से बैग छोड़ दिया. बदमाश फिर रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गए. इसकी सूचना उसने पुलिस कंट्रोल रूम पर दी.
एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि कार सवार बदमाशों ने मेरठ के एक व्यापारी से लूटपाट की है. लुटेरों को पकड़ने के लिए तीन टीम गठित की गई है. जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. सूचना पर स्वाट और पुलिस टीम घटना स्थल पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल की. टीम ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले. जिसमें चेरी कलर की ब्रेजा कार में सवार बदमाश दिखाई दे रहे हैं. हालांकि, फुटेज में तस्वीर साफ न होने से बदमाशों की शिनाख्त नहीं हो पाई है.
यह भी पढ़ें:Murder in Bulandshahr: शादी में जा रहे युवक की हत्या, सरेआम चाकुओं से गोदा