बुलंदशहर: दीपीवली के बाद से जिले में प्रदूषण काफी बढ़ गया था. जिले में एयर क्वालिटी इंडेक्स पौने पांच सौ से घटकर 207 पर आ गया है. यहां की आबोहवा में काफी कुछ परिवर्तन है. यहां अब पहले जैसी दिक्कतें नहीं हो रही है.
दीपावली के बाद से जिले का माहौल खराब था
दीपावली के बाद दिल्ली और आस-पास के सभी राज्यों में धुंध का माहौल था, जिससे जनजीवन पूरी तरह से दूषित हो चला था. जिले में जब हालात बिगड़ने लगे तो न सिर्फ जिला प्रशासन बल्कि क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने भी तमाम प्रदूषण रोकने के कवायद शुरू किए. ईटीवी भारत ने भी इसमें अपनी सहभागिता निभाई और अपने प्रयासों से लोगों जागरूक किया और कई जगह लोगों को पर्यावरण को दूषित करने से रोका.
रामोतार नाम के किसान ने कहा कि अब पराली नहीं जलाएंगे. हमसे गलती हो गई. उन्होंने कहा कि अब हम पराली बाहर फेकेंगे.
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी गोविंद शंकर का कहना है कि प्रदूषण रोकने के लिए कार्रवाई की गई. इसमें दो-तीन फैक्ट्रियां धवस्त करवाई गई. एक भठ्ठे में पानी ड़लवाया गया. फिलहाल एयर क्वालिटी इंडेक्स घटकर 207 पर आ गया है.