ETV Bharat / state

बुलंदशहर: पराली जलाने पर रोक का हुआ असर, एयर क्वालिटी इंडेक्स में आयी गिरावट

उत्तर प्रदेश के एयर क्वालिटी इंडेक्स में गिरावट आई है. पहले एयर क्वालिटी इंडेक्स पौने पांच सौ था, लेकिन अब यह घटकर 207 पर आ गयी है.

पराली जलाने पर रोक.
author img

By

Published : Nov 8, 2019, 11:28 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

बुलंदशहर: दीपीवली के बाद से जिले में प्रदूषण काफी बढ़ गया था. जिले में एयर क्वालिटी इंडेक्स पौने पांच सौ से घटकर 207 पर आ गया है. यहां की आबोहवा में काफी कुछ परिवर्तन है. यहां अब पहले जैसी दिक्कतें नहीं हो रही है.

बुलंदशहर की हवा में आया बदलाव.

दीपावली के बाद से जिले का माहौल खराब था
दीपावली के बाद दिल्ली और आस-पास के सभी राज्यों में धुंध का माहौल था, जिससे जनजीवन पूरी तरह से दूषित हो चला था. जिले में जब हालात बिगड़ने लगे तो न सिर्फ जिला प्रशासन बल्कि क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने भी तमाम प्रदूषण रोकने के कवायद शुरू किए. ईटीवी भारत ने भी इसमें अपनी सहभागिता निभाई और अपने प्रयासों से लोगों जागरूक किया और कई जगह लोगों को पर्यावरण को दूषित करने से रोका.

रामोतार नाम के किसान ने कहा कि अब पराली नहीं जलाएंगे. हमसे गलती हो गई. उन्होंने कहा कि अब हम पराली बाहर फेकेंगे.

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी गोविंद शंकर का कहना है कि प्रदूषण रोकने के लिए कार्रवाई की गई. इसमें दो-तीन फैक्ट्रियां धवस्त करवाई गई. एक भठ्ठे में पानी ड़लवाया गया. फिलहाल एयर क्वालिटी इंडेक्स घटकर 207 पर आ गया है.

बुलंदशहर: दीपीवली के बाद से जिले में प्रदूषण काफी बढ़ गया था. जिले में एयर क्वालिटी इंडेक्स पौने पांच सौ से घटकर 207 पर आ गया है. यहां की आबोहवा में काफी कुछ परिवर्तन है. यहां अब पहले जैसी दिक्कतें नहीं हो रही है.

बुलंदशहर की हवा में आया बदलाव.

दीपावली के बाद से जिले का माहौल खराब था
दीपावली के बाद दिल्ली और आस-पास के सभी राज्यों में धुंध का माहौल था, जिससे जनजीवन पूरी तरह से दूषित हो चला था. जिले में जब हालात बिगड़ने लगे तो न सिर्फ जिला प्रशासन बल्कि क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने भी तमाम प्रदूषण रोकने के कवायद शुरू किए. ईटीवी भारत ने भी इसमें अपनी सहभागिता निभाई और अपने प्रयासों से लोगों जागरूक किया और कई जगह लोगों को पर्यावरण को दूषित करने से रोका.

रामोतार नाम के किसान ने कहा कि अब पराली नहीं जलाएंगे. हमसे गलती हो गई. उन्होंने कहा कि अब हम पराली बाहर फेकेंगे.

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी गोविंद शंकर का कहना है कि प्रदूषण रोकने के लिए कार्रवाई की गई. इसमें दो-तीन फैक्ट्रियां धवस्त करवाई गई. एक भठ्ठे में पानी ड़लवाया गया. फिलहाल एयर क्वालिटी इंडेक्स घटकर 207 पर आ गया है.

Intro:दीपावली के बाद जहां दिल्ली-एनसीआर समेत बुलन्दशहर में धूल और धुएं और ढूंढ ने आम आदमी के जीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया था, वहीं जब प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड और जिला प्रशासन ने अपने स्तर से तमाम कवायद हवा में जहर घोलने वालों के खिलाफ शुरू कीं और ईटीवी भारत ने भी इसमें अपनी सहभागिता निभाई तो बदलाव भी आना शुरू हो गया और अब धीरे धीरे देखा जा रहा है कि एयर क्वालिटी इंडेक्स पौने पांच सौ से घटकर 207 पर आ गया है ,यानी अब बुलंद शहर की आबोहवा में काफी कुछ परिवर्तन है और यहां अब पहले जैसी दिक्कतें नहीं हो रही है, देखिए ईटीवी भारत की यह विशेष रिपोर्ट जिसमें हमने भी अपने प्रयास किए थे लोगों को समझाने में कि वह प्रदूषण ना करें न करने दें।


special story...




Body:प्रदूषण ना करें ना करने दें, दीपावली के साथ-साथ जो दिल्ली और आसपास के सभी राज्यों में धुंध का माहौल था उससे आम जनजीवन पूरी तरह से दूषित हो चला था,आलम ये था कि घर के बाहर निकलना भी हर किसी का जैसे कोई सजा हो गयी थी,खासतौर से जो दिक्कतें हो रही थीं व्व हुई बीमार,रुग्ण ,दमे के मरीजों व नन्हे बच्चों को,तो वहीं पशु पक्षियों पर भी इसका असर देखने को मिला , बुलंदशहर में जब हालात बद से बदतर हुए तो ना सिर्फ जिला प्रशासन बल्कि क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने भी तमाम कवायद शुरू कीं, ईटीवी भारत ने भी जन सरोकारों से जुड़े इस विषय पर अपनी सहभागिता निभाई और हमने अपने प्रयासों से आम जन को जहां जागरूक किया तो वहीं कई जगह लोगों को पर्यावरण को दूषित करने से रोका तो वहीं कई जगह लोगों से प्रदूषण न फैलाने की शपथ भी ली।हम आपको बता दें कि वातावरण में बने जहरीली गैसों की धुंध और धुएं के गुबार व धुंध में जहरीले धूल के कणों ने खासा परेशान कर रखा था, लेकिन जिला प्रशासन और पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के द्वारा संयुक्त रूप से एक के बाद एक प्रदूषण फैलाने वालों के खिलाफ की गई कार्रवाइयों के बाद बदलाव शुरू हुआ और जहां जिले में धूल के कण हवा में धुंध और उसके चलते आंखों में जलन पैदा कर रहे थे,उस वातावरण में अब बदलाव है,एयर क्वालिटी इंडेक्स भी अब 207 तक आ गया है।जो कि दीपावली के बाद से गुरुवार को सबसे निचले स्तर पर दर्ज किया गया है।ईटीवी भारत ने प्रदूषण फैलाने वाले लोगों को जागरूक किया और प्रदूषण करने से भी रोका।
बाइट टू बाइट....रामोतार यादव,किसान (सफेद कुर्ता)
बाइट टू बाइट...घर्मपाल,किसान,(pink shirt)
बाइट....गोविंद शंकर श्रीवास्तव,क्षेत्रीय अधिकारी,प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड,बुलन्दशहर।
बाइट....डॉक्टर हरिओम शर्मा,पर्यावरणविद व समाजसेवी।


Conclusion:श्रीपाल तेवतिया,
बुलंदशहर।
9213400888.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.