ETV Bharat / state

डिवाइडर से टकरा कर पलटी कार, एक परिवार के चार लोगों की मौत, बेलोन वाली देवी का दर्शन कर लौट रहे थे - ROAD ACCIDENT UTTAR PRADESH

हाथरस में एनएच- 93 पर हुए हादसे चार लोग घायल, सभी आगरा के रहने वाले थे, झांसी-आगरा में सड़क हादसे में 3 युवकों की मौत

हाथरस में भीषड़ सड़क हादसा.
हाथरस में भीषड़ सड़क हादसा. (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 1, 2024, 5:43 PM IST

Updated : Nov 1, 2024, 5:48 PM IST

हाथरस: जिले में शुक्रवार को भीषण सड़क हादसा हो गया. चंदपा कोतवाली क्षेत्र में एनएच- 93 पर गांव केवल गढ़ी के पास तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई. हादसे में एक परिवार के दो महिला और दो बच्चों सहित चार लोगों की मौत हो गई. वहीं, चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों में से दो को हायर सेंटर रेफर किया गया है. हादसे की जानकारी पर सीओ सादाबाद, सीओ सिटी और एएसपी जिला अस्पताल पहुंचकर जानकारी ली.

बुलंदशहर से लौट रहा था दो परिवारः जानकारी के मुताबिक, आगरा के कमला नगर के अनुज अग्रवाल उनकी पत्नी सोनम, बेटी निताई और धनवी, सौरभ अग्रवाल उनकी पत्नी रूबी, बेटा गोरांग और चेतन समेत आठ लोग बुलंदशहर में बेलोन वाली देवी के दर्शन करने गए थे. दर्शन कर यह लोग कार में शुक्रवार की शाम वापस लौट रहे थे. इसी दौरान चंदपा कोतवाली क्षेत्र में एनएच-93 पर गांव केवल गढ़ी के कार डिवाइडर से टकराकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई. सड़क किनारे गाड़ी के पलटते ही लोगों की भीड़ जमा हो गई. आनन-फानन में सभी को जिला अस्पताल पहुंचाया गया. जहां अनुज अग्रवाल की पत्नी सोनम (40), बेटी निताई (5), सौरभ की पत्नी रूबी (38) 1 साल के बेटे चेतन की मौत हो गई. वहीं, गंभीर रूप से घायल 9 साल के गोरांग और सौरभ (36 ) को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. वहीं, अनुज अग्रवाल (41) और धनवी का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.

ड्राइवर को झपकी आने का अंदेशाः एएसपी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि कोतवाली चंदपा क्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई है. जबकि चार लोग घायल हैं. जिनमें से दो लोगों की हालत गंभीर है, उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. ये लोग बुलंदशहर से दर्शन कर आगरा लौट रहे थे. माना जा रहा है कि हादसा ड्राइवर को झपकी आने की वजह से हुआ है.

आगरा में सड़क हादसा.
आगरा में सड़क हादसा. (Photo Credit; ETV Bharat)
फ्लाईओवर पर दो बाइक की भीषण टक्कर, दो युवकों की मौत
आगराः दीपावली की रात करीब साढे़ 9 बजे आगरा-कानपुर हाईवे स्थित शाहदरा फ्लाई ओवर पर गलत दिशा से आ रही एक बाइक सामने आ रही बाइक से टकरा गई. दोनों बाइक की गति अधिक थी. जिससे आमने-सामने की टक्कर में दोनों बाइक क्षतिग्रस्त हो गई. हादसे में एक बाइक पर पीछे बैठा युवक पहले हवा में उछला और इसके बाद फ्लाईओवर से 30 फीट नीचे जा रहा. हादसे में दो युवक की मौके पर मौत हो गई. सूचना पर ट्रांस यमुना पुलिस मौके पर पहुंच गई. शाहदरा फ्लाई ओवर पर जिस समय हादसा हुआ था. उस समय वाहनों की आवाजाही कम थी. इसकी वजह से हादसे के बाद घायल सड़क पर काफी समय तक तड़पते रहे. राहगीरों की सूचना पर ट्रांस यमुना थाना की पुलिस पहुंची थी. पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है. एक घायल की हालत गंभीर है. तीनों का उपचार चल रहा है. डीसीपी सिटी सूरज राय ने बतया कि आगरा-कानपुर हाईवे स्थित शाहदरा फ्लाई ओवर दो बाइक में टक्कर हुई थी. जिसमें एक बाइक पर रुद्र सिंह निवासी सी ब्लॉक ट्रांस यमुना फेज, युग निवासी बी ब्लाक 237 ट्रांस यमुना कॉलोनी और शौर्य निवासी महावीर नगर बैठे थे. जबकि, दूसरी बाइक पर 30 वर्षीय सोनू निवासी फिरोजाबाद और जीतू निवासी भक्तिगढ़ी टुंडला फिरोजाबाद सवार थे. हादसे में सोनू और युग की मौके पर ही मौत हो गई थी. दोनों के शव का पोस्टमार्टम कराया है.
झांसी में ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर.
झांसी में ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर. (Photo Credit; ETV Bharat)

दोस्त को लेने जा रहे बाइक सवार युवकों को कंटेनर ने मारी टक्कर, एक की मौत
झांसीः जिले में कंटेनर की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई. जबकि एक युवक घायल हो गया. जानकारी के मुताबिक, बबीना हाईवे पर मध्य प्रदेश जिला शिवपुरी विजयपुर पिछोर जिला निवासी कल्यान गुर्जर व लवकुश गुर्जर अपने दोस्त को लेने बाईक से बबीना आ रहे थे. गुरुवार रात करीब 1 बजे जैसे ही टोल प्लाजा के पहले मनकुआं गांव के पास पहुंचे तभी ललितपुर की ओर से आ रहे कंटनर ने पीछे से बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर होने से बाइक और कण्टेनर में आग लग गई. थानाध्यक्ष बबीना सुशील कुमार द्विवेदी ने बताया कि हादसे सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंचे. तब तक बाइक सवार 25 वर्षीय कल्याण गुर्जर की मौत हो चुकी थी. फायर बिग्रेड को सूचना देकर आग को बुझाया गया. घायल को इलाज के लिए झांसी मेडिकल कॉलेज भेजा गया. आग में कंटेनर और बाइक पूरी तरह जलकर खाक हो गए. कंटेनर चालक हादसे के बाद फरार हो गया.

इसे भी पढ़ें-दर्दनाक हादसा: युवक की आंख से आर पार हुई सरिया, निकालने की जद्दोजहद जारी

हाथरस: जिले में शुक्रवार को भीषण सड़क हादसा हो गया. चंदपा कोतवाली क्षेत्र में एनएच- 93 पर गांव केवल गढ़ी के पास तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई. हादसे में एक परिवार के दो महिला और दो बच्चों सहित चार लोगों की मौत हो गई. वहीं, चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों में से दो को हायर सेंटर रेफर किया गया है. हादसे की जानकारी पर सीओ सादाबाद, सीओ सिटी और एएसपी जिला अस्पताल पहुंचकर जानकारी ली.

बुलंदशहर से लौट रहा था दो परिवारः जानकारी के मुताबिक, आगरा के कमला नगर के अनुज अग्रवाल उनकी पत्नी सोनम, बेटी निताई और धनवी, सौरभ अग्रवाल उनकी पत्नी रूबी, बेटा गोरांग और चेतन समेत आठ लोग बुलंदशहर में बेलोन वाली देवी के दर्शन करने गए थे. दर्शन कर यह लोग कार में शुक्रवार की शाम वापस लौट रहे थे. इसी दौरान चंदपा कोतवाली क्षेत्र में एनएच-93 पर गांव केवल गढ़ी के कार डिवाइडर से टकराकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई. सड़क किनारे गाड़ी के पलटते ही लोगों की भीड़ जमा हो गई. आनन-फानन में सभी को जिला अस्पताल पहुंचाया गया. जहां अनुज अग्रवाल की पत्नी सोनम (40), बेटी निताई (5), सौरभ की पत्नी रूबी (38) 1 साल के बेटे चेतन की मौत हो गई. वहीं, गंभीर रूप से घायल 9 साल के गोरांग और सौरभ (36 ) को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. वहीं, अनुज अग्रवाल (41) और धनवी का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.

ड्राइवर को झपकी आने का अंदेशाः एएसपी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि कोतवाली चंदपा क्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई है. जबकि चार लोग घायल हैं. जिनमें से दो लोगों की हालत गंभीर है, उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. ये लोग बुलंदशहर से दर्शन कर आगरा लौट रहे थे. माना जा रहा है कि हादसा ड्राइवर को झपकी आने की वजह से हुआ है.

आगरा में सड़क हादसा.
आगरा में सड़क हादसा. (Photo Credit; ETV Bharat)
फ्लाईओवर पर दो बाइक की भीषण टक्कर, दो युवकों की मौत
आगराः दीपावली की रात करीब साढे़ 9 बजे आगरा-कानपुर हाईवे स्थित शाहदरा फ्लाई ओवर पर गलत दिशा से आ रही एक बाइक सामने आ रही बाइक से टकरा गई. दोनों बाइक की गति अधिक थी. जिससे आमने-सामने की टक्कर में दोनों बाइक क्षतिग्रस्त हो गई. हादसे में एक बाइक पर पीछे बैठा युवक पहले हवा में उछला और इसके बाद फ्लाईओवर से 30 फीट नीचे जा रहा. हादसे में दो युवक की मौके पर मौत हो गई. सूचना पर ट्रांस यमुना पुलिस मौके पर पहुंच गई. शाहदरा फ्लाई ओवर पर जिस समय हादसा हुआ था. उस समय वाहनों की आवाजाही कम थी. इसकी वजह से हादसे के बाद घायल सड़क पर काफी समय तक तड़पते रहे. राहगीरों की सूचना पर ट्रांस यमुना थाना की पुलिस पहुंची थी. पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है. एक घायल की हालत गंभीर है. तीनों का उपचार चल रहा है. डीसीपी सिटी सूरज राय ने बतया कि आगरा-कानपुर हाईवे स्थित शाहदरा फ्लाई ओवर दो बाइक में टक्कर हुई थी. जिसमें एक बाइक पर रुद्र सिंह निवासी सी ब्लॉक ट्रांस यमुना फेज, युग निवासी बी ब्लाक 237 ट्रांस यमुना कॉलोनी और शौर्य निवासी महावीर नगर बैठे थे. जबकि, दूसरी बाइक पर 30 वर्षीय सोनू निवासी फिरोजाबाद और जीतू निवासी भक्तिगढ़ी टुंडला फिरोजाबाद सवार थे. हादसे में सोनू और युग की मौके पर ही मौत हो गई थी. दोनों के शव का पोस्टमार्टम कराया है.
झांसी में ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर.
झांसी में ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर. (Photo Credit; ETV Bharat)

दोस्त को लेने जा रहे बाइक सवार युवकों को कंटेनर ने मारी टक्कर, एक की मौत
झांसीः जिले में कंटेनर की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई. जबकि एक युवक घायल हो गया. जानकारी के मुताबिक, बबीना हाईवे पर मध्य प्रदेश जिला शिवपुरी विजयपुर पिछोर जिला निवासी कल्यान गुर्जर व लवकुश गुर्जर अपने दोस्त को लेने बाईक से बबीना आ रहे थे. गुरुवार रात करीब 1 बजे जैसे ही टोल प्लाजा के पहले मनकुआं गांव के पास पहुंचे तभी ललितपुर की ओर से आ रहे कंटनर ने पीछे से बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर होने से बाइक और कण्टेनर में आग लग गई. थानाध्यक्ष बबीना सुशील कुमार द्विवेदी ने बताया कि हादसे सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंचे. तब तक बाइक सवार 25 वर्षीय कल्याण गुर्जर की मौत हो चुकी थी. फायर बिग्रेड को सूचना देकर आग को बुझाया गया. घायल को इलाज के लिए झांसी मेडिकल कॉलेज भेजा गया. आग में कंटेनर और बाइक पूरी तरह जलकर खाक हो गए. कंटेनर चालक हादसे के बाद फरार हो गया.

इसे भी पढ़ें-दर्दनाक हादसा: युवक की आंख से आर पार हुई सरिया, निकालने की जद्दोजहद जारी

Last Updated : Nov 1, 2024, 5:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.