जौनपुर: जिले के रामपुर थाना क्षेत्र के पचुरुखी जमालपुर गांव में 45 वर्षीय व्यक्ति की बदमाशों ने सोते समय गोली मारकर हत्या कर दी. अधेड़ रामपुर परियत मार्ग पर गाड़ी धुलाई का काम करता था. वही मड़हा बनाकर सोता भी था. घटना के बाद परिजन उसे सीएससी मडियाहूं ले गए, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद एंबुलेंस से जिला अस्पताल ले जाते समय रामपुर पुलिस ने एम्बुलेंस से जबरदस्ती घायलावस्था में पुलिस की गाड़ी में रखा. जिसका परिजनों ने विरोध किया.
पुलिस की माने, तो मृतक गाड़ी धुलाई का काम करता था. दीपावली के दिन किसी वाहन मालीक से धुलाई को लेकर उसकी कहासुनी हो गई थी. आशंका है, कि इसी बात को लेकर युवक की हत्या की गयी है. वहीं, मृतक की मां का 2 दिन पहले किसी से बाजार में विवाद हुआ था. तो उसे भी जान से मारने की धमकी दी गई थी. फिलहाल, इस घटना के पीछे कई एंगल बताये जा रहे हैं. पुलिस इसकी जांच कर रही है.
इसे भी पढ़े-दीपावली के दिन आगरा के दंपती की राजस्थान में गोली मारकर हत्या, कैला देवी के दर्शन करने जा रहे थे
एसपी ग्रामीण डॉक्टर शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया, कि पचरुखी जमालपुर गांव निवासी रामजीत पटेल की सोते समय किसी ने फायरिंग कर दी. परिजनों ने दो लोगों के खिलाफ लिखित तहरीर दी है. उनके खिलाफ केस दर्ज कर दोनों को हिरासत में लेकर अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है. इस घटना को लेकर एसपी अजय पाल शर्मा ने बताया, कि कई टीमों का गठन किया गया है. उनका कहना है, कि जो आरोपी बचे हुए हैं, वह भी पुलिस की गिरफ्त में होंगे. नामजद तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दो आरोपियों को हिरासत में लिया है. पुलिस इस मामले पूछताछ कर रही है.
यह भी पढ़े-हाथरस में युवक की गोली मारकर हत्या: गांव के बाहर सड़क पर मिला शव, मथुरा से आया था