हमीरपुर: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में शनिवार रात करीब 9 बजे बड़ा सड़क हादसा हो गया. हमीरपुर में सुमेरपुर थाना क्षेत्र के मंडी के पास नेशनल हाईवे 34 पर पेट्रोल पंप के सामने दो ट्रकों की जोरदार भिड़ंत हो गयी. इसके बाद दोनों ट्रकों में आग लग गयी. देखते ही देखते दोनों ट्रक आग के गोले में तब्दील हो गये. हादसे में एक ट्रक के चालक और खलासी जिंदा जल गए. मौके पर पुलिस पहुंच गई है. दमकल आग बुझाने में जुटी हुई है. पुलिस के मुताबिक मरने वालों की शिनाख्त अभी नहीं हो सकी है. जल्द ही दोनों की शिनाख्त कर ली जाएगी.
हादसा रात करीब 8.30 बजे का बताया जा रहा है. प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो हादसे में कानपुर की ओर से आ रहे ट्रक के चालक और खलासी जिंदा जल गए. वहीं दूसरे ट्रक के खलासी को चालक व खलासी को लोगों ने मौके से भागते हुए देखा है. पुलिस मौके पर पहुंच गई है. आग को बुझाने के लिए दमकल की मदद ली जा रही है. मौके पर थानाध्यक्ष अनूप सिंह पुलिस बल के साथ मौजूद रहकर राहत एवं बचाव कार्य में लगे रहे. सीओ सदर राजेश कमल के मुताबिक मरने वाले चालक और क्लीनर के शवों की शिनाख्त की कोशिश की जा रही है.
ये भी पढ़ें- बुलंदशहर में हथियार तस्कर मना रहा था रिहाई का जश्न, फिर पहुंच गया सलाखों के पीछे, सिद्धू मूसेवाला मर्डर से है कनेक्शन