ETV Bharat / state

सहारनपुर में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज आकिब खान का ग्रैंड वेलकम, ओमान से मैंस टी-20 एशिया कप में हिस्सा लेकर लौटे

Saharanpur News : ओमान में आयोजित प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर लौटे हैं वापस.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 2 hours ago

सहारनपुर बेहट : भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज आकिब खान का बेहट पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया. इस दौरान जमकर आतिशबाजी की गई और ढोल नगाड़ों के साथ कस्बे में रैली निकाली गई. इस मौके पर आकिब खान को सम्मानित भी किया गया.

सहारनपुर पहुंचे भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज आकिब खान (Video credit: ETV Bharat)

दरअसल, बेहट इलाके के गांव संसारपुर निवासी आकिब खान का कुछ दिन पहले भारतीय क्रिकेट टीम में तेज गेंदबाज के रूप में चयन हुआ था. बता दें कि आकिब खान गांव संसारपुर में परचून की छोटी सी दुकान चलाने वाले अब्दुल्ला खान के बेटे हैं. बताया जाता है कि आकिब खान के पास 138 से 140 की गति है, स्विंग भी कराता है. बीते वर्ष आकिब ने अंडर-16 मैचों में यूपी की ओर से सर्वाधिक 40 विकेट लिए थे और वह अंडर-16 खिलाड़ियों में देश के नंबर एक गेंदबाज भी चुने गए थे. अब आकिब खान भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा हैं और ओमान में आयोजित प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर वापस लौटे हैं.

भारतीय क्रिकेट टीम ए का हिस्सा बनने और ओमान में आयोजित मैंस टी-20 एशिया कप में प्रतिभाग कर वापस लौटे क्रिकेटर आकिब खान का बेहट कस्बे के आनंद बाग में शेख गुलफाम के प्रतिष्ठान पर फूल-मालाएं डालकर जोरदार स्वागत किया गया. इस दौरान कस्बेवासियों की तरफ से एक फाउंडेशन द्वारा बेहट चेयरमैन अब्दुल रहमान उर्फ शालू भैया, वरिष्ठ समाजसेवी शेख गुलफाम अहमद, उस्ताद शायर मौलाना इदरीश वासिल, शायर साबिर बेहटवी, शेख परवेज आलम, शेख अरशद, अफराहीम खान ने आकिब खान को मोमेंटो देकर सम्मानित किया.

कार्यक्रम में शेर सुनाते हुए उस्ताद शायर मौलाना इदरीश वासिल ने कहा कि, सितारा जगमगाता है आकिब के मुकद्दर का, बनाया है खुदा ने ताज इनको कौम के सर का, खुदा ए पाक ने एजाज़ ये बख्शा है आकिब को, लक़ब क्रिकेट की दुनिया में मिला जो तेज बॉलर का. इसके बाद ढोल नगाड़ों के साथ खुली जीप में बैठाकर कस्बे में स्वागत रैली निकाली गई और जमकर आतिशबाजी की गई. जुलूस आनंद बाग से शुरू होकर बस स्टैंड, शाकम्भरी गेट से होता हुआ चेयरमैन के दफ्तर पर समाप्त हुआ.

इस मौके पर चेयरमैन अब्दुल रहमान उर्फ शालू भैया ने कहा कि आकिब खान ने बेहट इलाके का नाम देश और दुनिया में रोशन किया है. हमें चाहिए कि खेल प्रतिभाओं को उभारने में अपना पूरा सहयोग करें. कार्यक्रम में शेख नदीम अहमद, आरिफ शेख, सोनू शाह, रहमान खान समेत तमाम लोग शामिल रहे.

यह भी पढ़ें : क्या हार्दिक पांड्या को हटाकर रोहित शर्मा को फिर कप्तान बनाएगी मुंबई इंडियंस ?

यह भी पढ़ें : धोनी को CSK ने 4 करोड़ में किया रिटेन, जानिए 8 करोड़ का तगड़ा घाटा लगने की असली वजह

सहारनपुर बेहट : भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज आकिब खान का बेहट पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया. इस दौरान जमकर आतिशबाजी की गई और ढोल नगाड़ों के साथ कस्बे में रैली निकाली गई. इस मौके पर आकिब खान को सम्मानित भी किया गया.

सहारनपुर पहुंचे भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज आकिब खान (Video credit: ETV Bharat)

दरअसल, बेहट इलाके के गांव संसारपुर निवासी आकिब खान का कुछ दिन पहले भारतीय क्रिकेट टीम में तेज गेंदबाज के रूप में चयन हुआ था. बता दें कि आकिब खान गांव संसारपुर में परचून की छोटी सी दुकान चलाने वाले अब्दुल्ला खान के बेटे हैं. बताया जाता है कि आकिब खान के पास 138 से 140 की गति है, स्विंग भी कराता है. बीते वर्ष आकिब ने अंडर-16 मैचों में यूपी की ओर से सर्वाधिक 40 विकेट लिए थे और वह अंडर-16 खिलाड़ियों में देश के नंबर एक गेंदबाज भी चुने गए थे. अब आकिब खान भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा हैं और ओमान में आयोजित प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर वापस लौटे हैं.

भारतीय क्रिकेट टीम ए का हिस्सा बनने और ओमान में आयोजित मैंस टी-20 एशिया कप में प्रतिभाग कर वापस लौटे क्रिकेटर आकिब खान का बेहट कस्बे के आनंद बाग में शेख गुलफाम के प्रतिष्ठान पर फूल-मालाएं डालकर जोरदार स्वागत किया गया. इस दौरान कस्बेवासियों की तरफ से एक फाउंडेशन द्वारा बेहट चेयरमैन अब्दुल रहमान उर्फ शालू भैया, वरिष्ठ समाजसेवी शेख गुलफाम अहमद, उस्ताद शायर मौलाना इदरीश वासिल, शायर साबिर बेहटवी, शेख परवेज आलम, शेख अरशद, अफराहीम खान ने आकिब खान को मोमेंटो देकर सम्मानित किया.

कार्यक्रम में शेर सुनाते हुए उस्ताद शायर मौलाना इदरीश वासिल ने कहा कि, सितारा जगमगाता है आकिब के मुकद्दर का, बनाया है खुदा ने ताज इनको कौम के सर का, खुदा ए पाक ने एजाज़ ये बख्शा है आकिब को, लक़ब क्रिकेट की दुनिया में मिला जो तेज बॉलर का. इसके बाद ढोल नगाड़ों के साथ खुली जीप में बैठाकर कस्बे में स्वागत रैली निकाली गई और जमकर आतिशबाजी की गई. जुलूस आनंद बाग से शुरू होकर बस स्टैंड, शाकम्भरी गेट से होता हुआ चेयरमैन के दफ्तर पर समाप्त हुआ.

इस मौके पर चेयरमैन अब्दुल रहमान उर्फ शालू भैया ने कहा कि आकिब खान ने बेहट इलाके का नाम देश और दुनिया में रोशन किया है. हमें चाहिए कि खेल प्रतिभाओं को उभारने में अपना पूरा सहयोग करें. कार्यक्रम में शेख नदीम अहमद, आरिफ शेख, सोनू शाह, रहमान खान समेत तमाम लोग शामिल रहे.

यह भी पढ़ें : क्या हार्दिक पांड्या को हटाकर रोहित शर्मा को फिर कप्तान बनाएगी मुंबई इंडियंस ?

यह भी पढ़ें : धोनी को CSK ने 4 करोड़ में किया रिटेन, जानिए 8 करोड़ का तगड़ा घाटा लगने की असली वजह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.