बुलंदशहर: जिले के खुर्जा में देर शाम बाजार से सामान लेने के गए अधिवक्ता का गोली लगा शव नगर क्षेत्र के जंक्शन रोड स्थित पंचवटी बॉम्बे के पास मिला. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक के पिता की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी है.
जानिए पूरा मामला
खुर्जा के लक्ष्मण गंज निवासी अधिवक्ता सुमित गुप्ता 23 वर्ष पुत्र अशोक कुमार नई तहसील में वकालत की प्रैक्टिस करते थे. शाम करीब 7 बजे वह बाजार से बल्ब लाने गया था. काफी देर होने के बाद वापस नहीं आने पर परिजनों ने युवक की तलाश शुरू कर दी. काफी खोजबीन के बाद रात में करीब 10 बजे पंचवटी बॉम्बे के निकट गोली लगा शव मिला. स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों से पूछताछ की. इसके बाद शव की शिनाख्त एडवोकेट सुमित गुप्ता के रूप में की गई. घटना की सूचना मिलने पर सुरेंद्र कुमार सीओ खुर्जा भी मौके पर पहुंच गए और जांच-पड़ताल की.
एसएसपी ने दी जानकारी
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि एक अधिवक्ता की गोली अज्ञात ने गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक के पिता अशोक गुप्ता तहसील में वकालत करते हैं. उन्होंने एक तहरीर दी है बनाम अज्ञात. प्राथमिक छानबीन से यह बात सामने निकल कर आई की आज से लगभग 2 वर्ष पूर्व मृतक युवक को गोली मारी गई थी. उसमें भी अभियोग पंजीकृत बनाम अधिकृत हुआ था. उस समय शिनाख्त के आधार पर दीपक पुत्र धर्मपाल नाम के एक व्यक्ति को प्रकाश में लाया गया, जिसके आधार पर वह जेल गया. बाद में हाई कोर्ट से बेल लेकर वह जेल से बाहर आ गया. मृतक के परिजनों ने फिलहाल उसी व्यक्ति पर शक जाहिर किया है.