बुलंदशहर: जिले के खुर्जा नगर क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में एक अधिवक्ता के लापता होने का मामला सामेन आया है. घटना स्थल का निरीक्षण करने आईजी मेरठ जोन परवीन कुमार बुलन्दशहर पहुंचे. परिजनों ने शिकायत की थी कि शनिवार रात से अधिवक्ता धर्मेंद्र कुमार लापता हैं, जबकि जंगल में अधिवक्ता की बाइक पड़ी पाई गई.
जिले में अधिवक्ता की सन्दिग्ध परिस्तिथियों में लापता होने की खबर के बाद से पुलिस विभाग अधिवक्ता के बारे में जानकारी जुटाने में लगा है. परिजनों की मानें तो एक दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं. वहीं परिजनों ने अपहरण की आशंका जाहिर करते हुए खुर्जा कोतवाली देहात में तहरीर भी दे दी है.
पुलिस महकमा अधिवक्ता का सुराग लगाने में जुटा है. चौंकाने वाली बात यह है कि अधिवक्ता की बाइक लावारिस अवस्था में बरामद हुई है, जिसके बाद से डॉग स्कॉयड की मदद से भी सर्च ऑपरेशन में ली जा रही है.
डॉग स्कॉयड की मदद से पुलिस विभाग के जिम्मेदार खेतों में सर्च ऑपरेशन चलाये हुए हैं, जहां एसएसपी देर रात तक भी अफसरों के संग अधिवक्ता को खोजने में जुटे थे, वहीं आईजी मेरठ जोन स्वयं भी पड़ताल करते नजर आए.
जानकारी के मुताबिक अधिवक्ता धर्मेंद्र चौधरी बाइक से शनिवार की रात अपने घर से निकले थे. इसके बाद वह घर वापस नहीं लौटे. इसके बाद से अधिवक्ता का फोन भी बंद जा रहा है. रविवार की सुबह खबरा गांव के जंगलों में अधिवक्ता की बाइक पुलिस ने लावारिस अवस्था में बरामद की. बाइक बरामद होने के बाद न सिर्फ अधिवक्ता परिजनों की बेचैनी बढ़ गई है, बल्कि पुलिस महकमें में भी हड़कम्प मचा हुआ है.
अधिवक्ता के परिजनों ने खुर्जा देहात कोतवाली पहुंचकर अनहोनी की आशंका जाहिर करते हुए तहरीर दी. परिजनों ने अधिवक्ता के अपहरण का अंदेशा भी जाहिर किया है. वहीं एसओजी और स्थानीय पुलिस ने बाइक मिलने वाले स्थान के आसपास डॉग स्कॉयड की मदद से सर्च ऑपरेशन चला रही है. एसएसपी खुद सर्च ऑपरेशन को लीड कर रहे हैं. हालांकि अधिवक्ता का कोई सुराग नहीं लग पाया है. वहीं देर शाम आईजी भी घटना स्थल पर पहुंचे.