बुलंदशहर: जिले के ककोड़ थाना क्षेत्र के एक गांव में पिछले दिनों 13 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ दरिंदगी का मामला सामने आया था. गांव के ही एक आदमी ने किशोरी को नशीला पदार्थ सुंघाकर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था. वहीं अब पीड़ित परिवार का कहना है कि परिवार पर खामोश रहने और समझौता करने का दबाव बनाया जा रहा है. पीड़ित परिवार का कहना है कि बेटी की इज्जत का सौदा करने की लगातार कोशिशें की जा रही हैं. हमें कानून पर पूरा भरोसा है, सिर्फ कानूनी लड़ाई लड़नी है.
क्या है मामला
परिजनों के मुताबिक, रात में जब परिवार के सब लोग सोए हुए थे तो दूसरे मोहल्ले का रहने वाला एक युवक मासूम किशोरी को कोई नशीला पदार्थ सुंघाकर एक सुनसान जगह पर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. शोर-शराबा होने पर आरोपी को मौके से दबोच लिया गया था. जब यह बात आरोपी के घर तक पहुंची तो उसके परिजनों ने युवक को छुड़ाकर मौके से भगा दिया था.
पीड़ित परिवार पर समझौते का दबाव
पीड़िता के पिता ने बताया कि ग्रामीणों ने पंचायत में इस मामले का निपटारा करने की कोशिश की थी, लेकिन उन्होंने ककोड़ थाना पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी और जल्द न्याय की गुहार लगाई. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए इस मामले को गंभीरता से लिया और आरोपी को कुछ ही घंटों के अंदर पकड़ लिया और उसे जेल भेज दिया.
पीड़िता के पिता का कहना है कि कई लोगों के द्वारा घर आकर दबाव बनाया जा रहा है कि बेटी के साथ हुई दुष्कर्म की घटना भुलाकर फैसला कर ले. सौदेबाजी की कोशिशें की जा रही हैं और समझौता न करने पर जान से मारने की धमकियां भी मिल रही हैं. वहीं किशोरी की मां का कहना है कि इस मामले में सिर्फ और सिर्फ इंसाफ चाहिए. परिवार को पुलिस और कानून पर पूरा भरोसा है. इतना ही नहीं, पुलिस के द्वारा की गई अब तक की कार्रवाई से पीड़ित परिवार पूरी तरह से संतुष्ट भी है.
पुलिस ने इस मामले को गम्भीरता से लेते हुए एक्शन लिया है. परिवार को न्याय दिलाने के लिए पुलिस पूरी कोशिश करेगी.
-नम्रता श्रीवास्तव, पुलिस क्षेत्राधिकारी, सिकंदराबाद