ETV Bharat / state

आठ वर्षीय बच्चे का अपहरण कर हत्या का आरोपी फरार - accused of murder

बुलंदशहर छतारी थाना क्षेत्र में आठ वर्षीय बच्चे का अपहरण कर हत्या का मामला सामने आया है. बदले की भावना लेकर और रंजिश में बदमाशों ने मासूम का मर्डर किया. दरिंदों ने अपने गुनाह को छिपाने के लिए मासूम के शव को बोरी में डाल कर नहर में फेंक दिया.

बुलंदशहर छतारी थाना
बुलंदशहर छतारी थाना
author img

By

Published : Jan 31, 2022, 3:44 PM IST

बुलंदशहर: जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. ताजा मामला बुलंदशहर के छतारी थाना क्षेत्र में देखने को मिला. जहां 30 जनवरी को एक 8 वर्षीय मासूम बच्चे की अपहरण के बाद बेरहमी से हत्या कर दी गई. हत्या का आरोपी फरार है. परिजनों ने छतारी थाने में तहरीर देकर अपहरण की आशंका जताते हुए एफआईआर दर्ज कराई है. पुलिस ने आनन-फानन में कार्रवाई करते हुए चौबीस घंटे के भीतर ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने अलीगढ़ जवां थाना क्षेत्र से 8 वर्षीय मासूम शादाब का शव नहर से बरामद कर लिया है.

यह भी पढ़ें- बिल्डिंग मटेरियल रेट दर में आई गिरावट, मकान बनाने वालों को मिलेगी राहत

बुलंदशहर पुलिस के अनुसार मासूम के पिता एक डॉक्टर हैं. जिनके क्लीनिक पर निजाम और शाहिद दोनों ही आरोपी कंपाउंडर थे. किसी कारण वश इन दोनों को ही दो साल पहले मासूम के पिता ने काम से निकाल दिया था, जिसके बाद से ही दोनों लोग बदले की भावना लेकर मौके का इंतजार कर रहे थे.

पुलिस ने बताया कि निजाम और शाहिद दोनों ही आरोपी डॉक्टर से पैसा वसूलना चाहते थे. जब इन लोगों ने देखा कि मामला पुलिस तक पहुंच गया है और पुलिस मासूम शादाब की तलाश कर रही है, जिससे दोनों आरोपी डर गए और मासूम को मौत के घाट उतार दिया. उन्होंने मासूम की गला दबाकर हत्या कर दी और अपने गुनाह को छिपाने के लिए मासूम के शव को बोरी में डाल कर नहर में फेंक दिया. दोनों ही आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए पुलिस वैधानिक कार्रवाई में जुट गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

बुलंदशहर: जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. ताजा मामला बुलंदशहर के छतारी थाना क्षेत्र में देखने को मिला. जहां 30 जनवरी को एक 8 वर्षीय मासूम बच्चे की अपहरण के बाद बेरहमी से हत्या कर दी गई. हत्या का आरोपी फरार है. परिजनों ने छतारी थाने में तहरीर देकर अपहरण की आशंका जताते हुए एफआईआर दर्ज कराई है. पुलिस ने आनन-फानन में कार्रवाई करते हुए चौबीस घंटे के भीतर ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने अलीगढ़ जवां थाना क्षेत्र से 8 वर्षीय मासूम शादाब का शव नहर से बरामद कर लिया है.

यह भी पढ़ें- बिल्डिंग मटेरियल रेट दर में आई गिरावट, मकान बनाने वालों को मिलेगी राहत

बुलंदशहर पुलिस के अनुसार मासूम के पिता एक डॉक्टर हैं. जिनके क्लीनिक पर निजाम और शाहिद दोनों ही आरोपी कंपाउंडर थे. किसी कारण वश इन दोनों को ही दो साल पहले मासूम के पिता ने काम से निकाल दिया था, जिसके बाद से ही दोनों लोग बदले की भावना लेकर मौके का इंतजार कर रहे थे.

पुलिस ने बताया कि निजाम और शाहिद दोनों ही आरोपी डॉक्टर से पैसा वसूलना चाहते थे. जब इन लोगों ने देखा कि मामला पुलिस तक पहुंच गया है और पुलिस मासूम शादाब की तलाश कर रही है, जिससे दोनों आरोपी डर गए और मासूम को मौत के घाट उतार दिया. उन्होंने मासूम की गला दबाकर हत्या कर दी और अपने गुनाह को छिपाने के लिए मासूम के शव को बोरी में डाल कर नहर में फेंक दिया. दोनों ही आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए पुलिस वैधानिक कार्रवाई में जुट गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.