बुलंदशहर : जिले के स्याना कोतवाली क्षेत्र के बड्ढा वाजिदपुर गांव के जंगल में रविवार की शाम को 2 दोस्तों ने मिलकर 10वीं के छात्र की लोहे की राड से पीट-पीटकर हत्या कर दी. वारदात के बाद एक आरोपी ने खुद पुलिस के सामने पहुंचकर अपना गुनाह कबूल कर लिया था. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में दूसरा आरोपी अभी फरार है. दूसरे आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए सोमवार को मृतक के परिजनों ने सड़क पर जाम लगा दिया.
मृतक छात्र के ताऊ कृष्ण पाल ने आरोपित छात्र अभय, मनीष और उसके पिता राजू उर्फ राजकुमार व 2 अज्ञात के खिलाफ स्याना कोतवाली में तहरीर दी है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए आज मृतक के परिजनों सड़क पर विरोध प्रदर्शन किया. बता दें कि कोतवाली क्षेत्र के गांव चिंगरावठी निवासी 16 वर्षीय लक्ष्य पुत्र योगेन्द्र सिंह स्याना के सनराइज पब्लिक स्कूल में 10वीं का छात्र था. रविवार को लक्ष्य के कॉलेज में पढ़ने वाले बड्ढा वाजिदपुर निवासी 2 छात्र अभय और मनीष उसे घर से लेकर गए थे.
आपसी विवाद होने पर अभय और मनीष ने बड्ढा वाजिदपुर के एक बाग में लक्ष्य की लोहे की राड से पीट-पीटकर हत्या कर दी. वारदात के बाद एक छात्र फरार हो गया था, जबकि दूसरे खुद कोतवाली पहुंचकर अपना गुनाह कबूल कर लिया. कोतवाल धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि हत्यारोपी एक छात्र को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार किए गए आरोपी से पूछताछ की जा रही है.
इसे पढ़ें- शिकायत करने पहुंचा सीएम योगी के जबरा फैन को हुई जेल, जानिए क्या है पूरा मामला