बुलंदशहर: जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. जिले में मंगलवार को 36 नए संक्रमण के मामले सामने आए हैं. कोरोना वायरस की वजह से जिले अब तक 23 लोगों की मौत हो चुकी है. जिले में अब तक 801 संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 532 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं. जिले में 246 एक्टिव केस हैं.
बुलंदशहर जिले में मंगलवार को आई कोरोना रिपोर्ट में जबरजस्त इजाफा हुआ है. जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में कोरोना के 36 पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. अब तक कोरोना की वजह से बुलंदशहर के 23 लोगों की जान भी जा चुकी है. संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 801 हो गई है.
एसीएमओ रोहताश यादव ने ईटीवी भारत को बताया कि रिपोर्ट में 36 और नए मामले सामने आए हैं. जिले में फिलहाल 246 कोरोना के सक्रिय मामले हैं.
एसीएमओ रोहताश यादव ने ईटीवी भारत को बताया कि मंगलवार को खुर्जा में 7 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं, जबकि अरनिया मुनि क्षेत्र में 10, बुलंदशहर नगर क्षेत्र में दो मामले सामने आए हैं. स्याना में 6, लखावटी क्षेत्र में एक मरीज सामने आया है. एसीएमओ रोहताश यादव ने बताया कि संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों को ट्रेसिंग के बाद क्वारंंटाइन किया जा रहा है, जबकि संक्रमितों को जिले के अलग-अलग कोविड हॉस्पिटल्स में भेज गया है.
गौरतलब है कि बुलंदशहर जिले के सभी संक्रमितों का इलाज जिले के जेपी हॉस्पिटल चिट्टा, वीआईआईटी L-1 एक्सटेंशन हॉस्पिटल के अलावा मेरठ के कोविड-19 अस्पताल , नोएडा के कोविड हॉस्पिटल, सरस्वती मेडिकल कॉलेज हापुड़, कोविड-19 हॉस्पिटल अलीगढ़ में उपचार किया जा रहा है.