बुलंदशहर: जिले के राम सिंह प्रेमलता इंटर कॉलेज में 13 छात्राएं स्कूल में पंखे न होने के कारण भरी गर्मी और उमस से बेहोश हो गईं. आनन फानन में इन छात्राओं को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएम ने स्कूल की मान्यता रदद् करने की बात शासन से कर दी है.
क्या है पूरा मामला
- जिले के डिबाई नगर स्थित राम सिंह प्रेमलता इंटर कॉलेज की 13 छात्राएं गर्मी के चलते बेहोश हो गईं.
- दरअसल, ये छात्राएं भरी गर्मी और उमस में कक्षाओं में छत का पंखा न होने के कारण बेहोश हुई थीं.
- स्कूल प्रशासन पहले तो इस मामले पर पर्दा डालता रहा, लेकिन छात्राओं की हालत गंभीर होने के बाद बाकी छात्राओं ने हंगामा करना शुरू कर दिया.
- हंगामे के बाद गांव वालों की मदद से सभी छात्राओं को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया और उनका उपचार कराया गया.
- मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएम ने तत्काल चार सदस्यीय टीम जांच के लिए भेज दी.
- छात्राओं ने स्कूल प्रशासन पर शौचालय, टॉयलेट, छत के पंखे, पेयजल आदि की बदइंतजामी के आरोप लगाए.