ETV Bharat / state

बुलंदशहर: गर्मी से बेहोश हुई 13 छात्राएं, स्कूल में नहीं लगा था पंखा

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में 13 छात्राओं के बेहोश होने का मामला सामने आया है. दरअसल, ये छात्राएं भरी गर्मी और उमस में कक्षाओं में छत का पंखा न होने के कारण बेहोश हो गई थीं. मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएम ने स्कूल की मान्यता रदद् करने की बात शासन से कर दी है.

author img

By

Published : Jul 24, 2019, 8:24 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

स्कूल में गर्मी से बेहोश हुईं छात्राएं.

बुलंदशहर: जिले के राम सिंह प्रेमलता इंटर कॉलेज में 13 छात्राएं स्कूल में पंखे न होने के कारण भरी गर्मी और उमस से बेहोश हो गईं. आनन फानन में इन छात्राओं को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएम ने स्कूल की मान्यता रदद् करने की बात शासन से कर दी है.

स्कूल में गर्मी से बेहोश हुईं छात्राएं.

क्या है पूरा मामला

  • जिले के डिबाई नगर स्थित राम सिंह प्रेमलता इंटर कॉलेज की 13 छात्राएं गर्मी के चलते बेहोश हो गईं.
  • दरअसल, ये छात्राएं भरी गर्मी और उमस में कक्षाओं में छत का पंखा न होने के कारण बेहोश हुई थीं.
  • स्कूल प्रशासन पहले तो इस मामले पर पर्दा डालता रहा, लेकिन छात्राओं की हालत गंभीर होने के बाद बाकी छात्राओं ने हंगामा करना शुरू कर दिया.
  • हंगामे के बाद गांव वालों की मदद से सभी छात्राओं को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया और उनका उपचार कराया गया.
  • मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएम ने तत्काल चार सदस्यीय टीम जांच के लिए भेज दी.
  • छात्राओं ने स्कूल प्रशासन पर शौचालय, टॉयलेट, छत के पंखे, पेयजल आदि की बदइंतजामी के आरोप लगाए.

बुलंदशहर: जिले के राम सिंह प्रेमलता इंटर कॉलेज में 13 छात्राएं स्कूल में पंखे न होने के कारण भरी गर्मी और उमस से बेहोश हो गईं. आनन फानन में इन छात्राओं को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएम ने स्कूल की मान्यता रदद् करने की बात शासन से कर दी है.

स्कूल में गर्मी से बेहोश हुईं छात्राएं.

क्या है पूरा मामला

  • जिले के डिबाई नगर स्थित राम सिंह प्रेमलता इंटर कॉलेज की 13 छात्राएं गर्मी के चलते बेहोश हो गईं.
  • दरअसल, ये छात्राएं भरी गर्मी और उमस में कक्षाओं में छत का पंखा न होने के कारण बेहोश हुई थीं.
  • स्कूल प्रशासन पहले तो इस मामले पर पर्दा डालता रहा, लेकिन छात्राओं की हालत गंभीर होने के बाद बाकी छात्राओं ने हंगामा करना शुरू कर दिया.
  • हंगामे के बाद गांव वालों की मदद से सभी छात्राओं को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया और उनका उपचार कराया गया.
  • मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएम ने तत्काल चार सदस्यीय टीम जांच के लिए भेज दी.
  • छात्राओं ने स्कूल प्रशासन पर शौचालय, टॉयलेट, छत के पंखे, पेयजल आदि की बदइंतजामी के आरोप लगाए.
Intro:उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में डिबाई क्षेत्र के एक निजी स्कूल में कक्षाओं में छत के पंखे न होने के कारण 13 छात्रा बेहोश हो गयी थी इस मामले को डीएम ने गम्भीरता से लिया है और स्कूल की मान्यता रदद् करने की संस्तुति शासन से कर दी है।Body:बुलन्दशहर के डिबाई नगर स्थित राम सिंह प्रेमलता इंटर कॉलेज की 13 छात्राएं गर्मी के चलते बेहोश हो गईं,जिसके बाद आनन फानन में इन छात्राओं को जदीकक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचाया गया,और तत्काल उनका इलाज किया गया, हम आपको बता दें कि दरअसल ये छात्राएं भरी गर्मी और उमस में कक्षाओं में छत का पंखा न होने के कारण कल यानी मंगलवार को बेहोश हो गई थीं ,जिससे स्कूल में खलबली मच गई थी, स्कूल प्रशासन पहले तो इस मामले पर पर्दा डालता रहा, लेकिन अंतयोगत्वा बालिकाओं की हाक्त गम्भीर होने पर छात्राओं ने इलाज के लिए हंगामा काटना शुरू कर दिया,जिसके बाद गांव वालों की मदद से सभी छात्राओं को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया और उनका उपचार कराया गया गनीमत रही कि किसी छात्रा के साथ कोई अनहोनी नहीं हुई। इस घटना की जानकारी जिला मुख्यालय के अफसरों को हुई टी डीएम ने तत्काल मामले की गम्भीरता को भांपते हुए एक चर सदस्यीय टीम जांच को भेज दी ,स्कूल की छात्राओं ने वहां जो कुछ बताया वो काफी चोंकाने वाला था, स्कूल प्रशासन पर शौचालय, टॉयलेट ,छत के पंखे , पेय जल आदि की बदइंतजामी के काफी आरोप लगाये थे, ।
इस मामले में जानकारी मिलते ही बुलन्दशहर डीएम ने तत्काल एसडीएम व ज़िला विद्यालय निरीशक , सीओ व एक्सईएन पीडब्ल्यूडी को मौके पर जांच के लिए भेजा गया टीम ने रिपोर्ट भेज दी, रिपोर्ट के आधार पर स्कूल में काफी अनिमयितता मिलने की मातहत कर्मचारियों ने डीएम से संस्तुति की है ,जिसके आधार पर स्कूल की मान्यता रद्द करने की संस्तुति की गई है।
डीएम के तेवर देख निजी व अर्ध सरकारी व सरकारी स्कूल संचालकों में भी अब हड़कम्प की स्थिति है।
बाइट...रविन्द्र कुमार,डीएम बुलन्दशहर ।
पीटीसी...बुलन्दशहरConclusion:फिलहाल अगर ठीक से जांच की जाए तो और भी जिले में ऐसे कई विधालय मिल जाएंगे जहां काफी अनियमितता बनींहुयी हैं ,लेकिन फिलहाल डीएम के कड़े तेवरों से अब ऐसे विधालयों के संचालकों में कहीं न कहीं इसका असर जरूर जाएगा और उम्मीद है तश्वीर बदलेगी।
पीटीसी...श्रीपाल तेवतिया,
बुलन्दशहर,
9213400888.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.