बुलंदशहर: सरकार ने तीन तलाक को लेकर कानून तो बना लिया, लेकिन बुलंदशहर जिले में अभी भी लोग कानून से बैखोफ होकर रिश्तों को खत्म करने का दम भर रहे हैं. तीन तलाक पीड़िता बुधवार को फरियाद लेकर पुलिस अधीक्षक को अपनी आपबीती सुनाई. पीड़िता का आरोप है कि उसकी शादी को 19 साल हो चुके हैं. उसके पति ने तीन बार तलाक बोलकर रिश्ता खत्म कर उसे घर से निकाल दिया.
- पीड़िता का आरोप है कि उसका पति किसी अन्य महिला के साथ वक्त गुजरता है.
- पीड़िता इस बात का विरोध करती है तो उसके साथ काफी समय से मारपीट की जा रही थी.
- पीड़िता का कहना है कि उसकी शादी करीब 19 साल पहले जिले के सिकंदराबाद नगर में हुई थी.
- आरोप है कि जब परिजन उसके पति को समझाने घर पहुंचे तो पति ने उनके साथ भी बदसलूकी की.
तालाक का मामला संज्ञान में आया है. पीड़िता ने आकर बताया है कि उसके पति ने उसे तीन तलाक दे दिया है. फिलहाल जांच के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है.
-मनीष मिश्रा, एसपी ग्रामीण, बुलंदशहर