बुलंदशहर: पुलिस ने एक ऐसी दुल्हन को गिरफ्तार किया है, जो शादी करने के बाद गहने लेकर फरार हो जाती थी. पुलिस के मुताबिक यह एक सक्रिय गैंग है, जो शादी करने के बाद गहनों को लेकर भाग जाते हैं. उन्होंने इससे पहले भी ऐसी कई घटनों को अंजाम दिया है. 9 फरवरी 2020 को हुई शादी के कुछ दिन बाद दुल्हन ने अपनी बहन के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम दिया. फिलहाल पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपी बहनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
9 फरवरी 2020 को महिला की शादी हुई थी. शादी के कुछ दिन बाद ही महिला ने बहन को घर में रहने के लिए बुलाया और एक दिन मौका पाकर दोनों बहनों ने घर रखे जेवरात पर हाथ साफ कर दिया और मौके से फरार हो गईं. घटना की जानकारी मिलने पर घरवालों में हड़कंप मच गया, जिसकी जानकारी उन्होंने पुलिस को दी.
घटना से परेशान पति मनोज ने सिकंदराबाद थाने में रिपोर्ट लिखाई. वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते आरोपी दुल्हन और उसकी बहन को गिरफ्तार किया. इस दौरान पूछताछ में पता चला कि यह गैंग सक्रिय है. इससे पहले भी इन्होंने ऐसी घटना को अंजाम दिया था.
इसे भी पढ़ें- बुलंदशहर: नगर के चार पार्कों का होगा सौंदर्यीकरण, शासन से मंजूरी का इंतजार
यह गैंग इसी तरह की घटनाएं करता रहा है. इनके द्वारा शादी करके ज्वेलरी और नकदी लेकर फरार होने के तीन मामले प्रकाश में आए हैं.
गोपाल सिंह, सीओ