बुलंदशहर: जिले की पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है, जहां पुलिस ने मकानों, दुकानों में चोरी करने वाले एक गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है. वहीं चोरों के पास 42 मोबाइल फोन, 5 लैपटॉप, दो इनवर्टर, बैटरी, कार सहित अवैध असलहे भी बरामद किए हैं.
- पुलिस ने चोरी करने वाले गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है.
- यह चोर मौका पाकर मकानों और दुकानों में चोरी की वारदात को अंजाम देते थे.
- चोरों के पास से पुलिस ने 42 मोबाइल फोन, 5 लैपटॉप, दो इनवर्टर, बैटरी, कार सहित असलहे बरामद किए हैं.
दरअसल मुखबिर द्वारा पुलिस को गांव बड़ौदा के पास चोरों की मौजूदगी की सूचना मिली थी. पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई और चारों तरफ घेराबंदी कर दी. जिसके बाद पुलिस ने अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया.
पढ़ें: विकास से कोसों दूर है यह गांव, सरकारी योजनाएं भी भटकीं रास्ता