बुलंदशहर: भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने क्षेत्रीय उप संभागीय परिवहन कार्यालय में एआरटीओ प्रशासन के दफ्तर का घेराव किया. भाकियू के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा भी काटा. किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि पिछले दिनों जिले में गन्ना लेकर जा रहे किसानों के कुछ ट्रैक्टरों का चालान विभाग के जिम्मेदारों के द्वारा काटा गया था, जिससे भारतीय किसान यूनियन काफी गुस्से में दिखा तो वहीं व्यापार मंडल ने भी उनका समर्थन किया.
- भाकियू के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को बुलंदशहर स्थित क्षेत्रीय उप संभागीय परिवहन कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया.
- गुस्साए कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि पिछले दिनों जिले में 10 साल से पुराने बताकर कुछ ट्रैक्टरों का चालान काटा गया था.
- किसान नेताओं ने आरोप लगाया कि उनसे मौके पर ट्रैक्टरों के कागजात मांगे गए थे साथ ही ओवरलोड बताकर ट्रैक्टर्स का चालान काटा गया है.
- किसानों ने एआरटीओ कार्यालय पर घेराव करते हुए चेतावनी दी कि 12 फरवरी से डीएम कार्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा.
वहीं व्यापार मंडल से जुड़े राजेंद्र अग्रवाल ने भी स्पष्ट तौर पर कह दिया कि वह भी भारतीय किसान यूनियन के द्वारा होने वाले इस प्रदर्शन में पूरी तरह से साथ देंगे.
इसे भी पढ़ें- बुलंदशहर: CAA को लेकर जागरूकता कार्यक्रम में बोले वन राज्यमंत्री, कहा- दिल्ली में आएगी BJP
आने वाले दिनों में इस मुद्दे को लेकर प्रदेश भर में आंदोलन खड़ा करेंगे. जिले में अभी भी कई ऐसे विभाग हैं, जहां उम्रदराज वाहन चल रहे हैं और उन पर अधिकारी खुद फर्राटा भरते देखे जा सकते हैं. आखिर किसानों के ट्रैक्टर से इन्हें क्या दिक्कत है.
-मांगेराम त्यागी, मुख्य महासचिव, एनसीआर क्षेत्र, भाकियू