बुलंदशहर: 8 फरवरी को दिल्ली विधानसभा का चुनाव होना है. यूपी से भी करीब दस हजार होमगार्ड्स कर्मियों की दिल्ली चुनाव में ड्यूटी पर भेजा जा रहा है. बुलन्दशहर से भी 350 होमगार्डस कर्मियों को दिल्ली भेजा जाएगा. दिल्ली जाने से पहले विभाग ने अपने होमगार्डस कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
यूपी के होमगार्डस जाएंगे दिल्ली
- दिल्ली विधानसभा चुनावों का बिगुल बज चुका है.
- अब 8 तारीख को दिल्ली में मतदान होना है.
- उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से कुल दस हजार होमगार्डस कर्मचारी दिल्ली चुनावों में अपनी सहभागिता निभाने जा रहे हैं.
- बुलन्दशहर जनपद से भी करीब साढ़े तीन सौ होमगार्डस कर्मियों को दिल्ली चुनाव भेजा जा रहा है.
- होमगार्डस कर्मियों का मेडिकल परीक्षण भी कराया गया है.
- चुनाव ड्यूटी में जाने वाले कर्मचारियों का सात दिन का कार्यक्रम तय किया गया है.
- होमगार्डस को ड्यूटी के लिए वेतन से अतिरिक्त भत्ते भी दिए जाएंगे.
बुलन्दशहर के होमगार्डस के कमानडेन्ट अमरेश कुमार ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए बताया कि पूर्व में भी प्रदेश से राज्य के बाहर होने वाले चुनावों में अच्छी खासी संख्या में होमगार्डस कर्मचारियों को चुनावों में भेजा जाता रहा है. पिछले दिल्ली विधानसभा चुनावों में अपना ठीक से कर्त्तव्य निभाने के लिए होमगार्ड विभाग की प्रशंसा भी हुई थी. उन्होंने बताया कि फिलहाल सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं.
इसे भी पढ़ें- लखनऊ में 8वीं मंजिल से गिरकर होमगार्ड की मौत, पुलिस के हाथ खाली