बिजनौर :जनपद के चांदपुर थाना क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया, जबगांव इस्लामपुर के एक जंगल में एक युवक का शव पेड़ से लटका मिला.सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के घरवालों को इस घटना की जानकारी दी.युवक की मौत की खबर मिलने से मृतक के परिजन सदमे में हैं.पुलिस ने शव का पंचनामा भरजिला अस्पताल बिजनौर भेज दिया है.
इस मामले को लेकरमृतक के भाई लोकेश कुमार ने बताया कि मृतक मंगलवारसुबह आठबजे घर से काम के लिए निकला था.मृतक की फोटो वायरल होने पर मृतक के घरवालों ने उसकी तलाश की. मगर परिजनों को उसकी कोई सूचना नहीं मिली. इस बीचपुलिस से परिजनों को सूचना प्राप्त हुई कि शवइस्लामपुर थाना चांदपुर के जंगल बरामद हुआ है.
मृतक के भाई का कहना है कि अभी मौत के सही कारणों का पता नहीं चल पाया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर लाश को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है.पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली कारणों का पता चल सकेगा.