बिजनौर: सिविल लाइन क्षेत्र में आज उस समय हड़कंप मच गया. जब दिनदहाड़े महिला की गोली मारकर बदमाशों ने हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस अज्ञात बदमाशों की तलाश में जुट गई. पुलिस सीसीटीवी फुटेज व मोहल्ले के लोगों से इस हत्या के बारे में जानकारी जुटा रही है.
हत्याकांड बिजनौर थाना कोतवाली शहर के सिविल लाइन-2 शील कुंज कॉलोनी में उस समय हुआ. जब अज्ञात महिला कॉलोनी की गली से होकर गुजर रही थी. बताया जा रहा है कि तभी बाइक पर सवार होकर अज्ञात बदमाशों ने महिला के सिर से तमंचा सटाकर गोली मार दी. गोली लगने के बाद महिला एक मकान की पेड़ी के पास जा गिरी और उसकी मौत हो गई. सूचना पर एसपी, एसपी सिटी सहित भारी तादाद में पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर अस्पताल भिजवा दिया और मामले की जांच में जुट गई.
एसपी डॉक्टर धर्मवीर सिंह ने मामले की जानकारी देते बताया कि बदमाशों ने अज्ञात महिला को गोली मार दी. जिसमें महिला की मौत हो गई. घटना के खुलासे के लिए टीम का गठन किया गया है.
इसे भी पढे़ं - कलयुगी बेटे का दुस्साहस, जमीन के विवाद में पिता की गोली मार कर हत्या