ETV Bharat / state

विद्युत विभाग के SDO को बनाया बंधक, जानिए क्यों

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में अवैध बिजली कनेक्शन काटने गई विद्युत विभाग की टीम को नाराज ग्रामीणों का सामना करना पड़ा. विद्युत विभाग के एसडीओ और जेई को आरोपी उपभोक्ता ने बंधक बना लिया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के चंगुल से दोनों अधिकारियों को छुड़ाया.

विद्युत विभाग के एसडीओ को बनाया बंधक
विद्युत विभाग के एसडीओ को बनाया बंधक
author img

By

Published : Feb 27, 2021, 8:44 PM IST

बिजनौर: बिजली चोरी की शिकायत पर घरेलू कनेक्शन काटने गए बिजली विभाग के एसडीओ और जेई को उपभोक्ताओं ने बंधक बना लिया. घंटों तक चले विवाद के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जेई और एसडीओ को ग्रामीणों के चुंगल से मुक्त कराया. वहीं, सूचना पर पहुंचे सपा विधायक पर सरकारी कार्य में बाधा डालने और एसडीओ, जेई के खिलाफ अभद्रता करने का गंभीरता आरोप लगा है. फिलहाल, पुलिस ने बिजली चोरी करने वाले आरोपी उपभोक्ता और अन्य एक अज्ञात के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.

बिजली विभाग के कर्मचारियों को बनाया बंधक
नगीना थाना क्षेत्र स्थित मोहल्ला कलालान में बिजली बिल का भुगतान नहीं करने पर कनेक्शन काटने गए बिजली विभाग के एसडीओ और जेई को एक परिवार ने मारपीट कर बंधक बना लिया. उधर, पुलिस को एसडीओ और जेई को बंधक बनाने की सूचना दी गई. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मामला शांत कराया और आरोपियों के चंगुल से दोनों अधिकारियों को मुक्त कराया.

इसे भी पढ़ें-डकैतों ने परिवार को बनाया बंधक, की लाखों लूट

हंगामे की सूचना पर पहुंचे सपा विधायक
नगीना से सपा विधायक मनोज पारस ने आरोपियों का पक्ष लेते हुए एसडीओ को खरी-खोटी सुनाई. इस दौरान पुलिल तमाशबीन बनी सब देखती रही. जेई और एसडीओ की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी एहतेशाम और उसके एक भाई अज्ञात के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. एसपी डॉ. धर्मवीर सिंह ने बताया कि मामले में दो लोगों के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. आगे मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी.

बिजनौर: बिजली चोरी की शिकायत पर घरेलू कनेक्शन काटने गए बिजली विभाग के एसडीओ और जेई को उपभोक्ताओं ने बंधक बना लिया. घंटों तक चले विवाद के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जेई और एसडीओ को ग्रामीणों के चुंगल से मुक्त कराया. वहीं, सूचना पर पहुंचे सपा विधायक पर सरकारी कार्य में बाधा डालने और एसडीओ, जेई के खिलाफ अभद्रता करने का गंभीरता आरोप लगा है. फिलहाल, पुलिस ने बिजली चोरी करने वाले आरोपी उपभोक्ता और अन्य एक अज्ञात के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.

बिजली विभाग के कर्मचारियों को बनाया बंधक
नगीना थाना क्षेत्र स्थित मोहल्ला कलालान में बिजली बिल का भुगतान नहीं करने पर कनेक्शन काटने गए बिजली विभाग के एसडीओ और जेई को एक परिवार ने मारपीट कर बंधक बना लिया. उधर, पुलिस को एसडीओ और जेई को बंधक बनाने की सूचना दी गई. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मामला शांत कराया और आरोपियों के चंगुल से दोनों अधिकारियों को मुक्त कराया.

इसे भी पढ़ें-डकैतों ने परिवार को बनाया बंधक, की लाखों लूट

हंगामे की सूचना पर पहुंचे सपा विधायक
नगीना से सपा विधायक मनोज पारस ने आरोपियों का पक्ष लेते हुए एसडीओ को खरी-खोटी सुनाई. इस दौरान पुलिल तमाशबीन बनी सब देखती रही. जेई और एसडीओ की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी एहतेशाम और उसके एक भाई अज्ञात के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. एसपी डॉ. धर्मवीर सिंह ने बताया कि मामले में दो लोगों के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. आगे मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.