बिजनौर : बढ़ापुर विधानसभा क्षेत्र के मुकंदपुर राजमल गांव में 21 तारीख की देर रात बदमाशों ने तीन लोगों को गोली मार दी थी. इनमें से एक युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था. इस घटना में अबतक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. इससे नाराज ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार कर दिया है.
- मुकंदपुर विधानसभा क्षेत्र के राजमल गांव की घटना है.
- 21 अप्रैल को बदमाशों ने तीन लोगों को गोली मार दी.
- तीनों लोग शादी का सामान खरीदने जा रहे थे.
- इनमें बुलाकी सिंह नाम के युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था.
- महावीर सिंह और फिरोजी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
- उनकी नाजुक हालत देखकर उन्हें मेरठ के हायर सेंटर रेफर कर दिया गया था.
- इस गांव के वोटरों ने वोट डालने से इनकार कर दिया है.
- ग्रामीण हत्यारोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.
- जब तक आरोपी पकड़े नहीं जाएंगे, तब तक मतदान नहीं करेंगे.
- इस गांव में लगभग 1000 मतदाता हैं.