ETV Bharat / state

बिना मास्क पहने चालान काट रहे थे दारोगा, वीडियो वायरल

बिजनौर में इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो खासा वायरल हो रहा है. जिसमें दारोगा बिना मास्क लगाए लोगों का चालन काट रहे हैं. घटना की जानकारी के बाद एसपी धर्मवीर सिंह ने कार्रवाई की बात की है.

बिना मास्क पहने चालान काट रहे थे दारोगा.
बिना मास्क पहने चालान काट रहे थे दारोगा.
author img

By

Published : Jun 4, 2021, 3:47 PM IST

बिजनौर: कोविड-19 गाइडलाइन को लेकर भले ही प्रदेश सरकार द्वारा लाख दावे किए जा रहे हैं, लेकिन इन दावों की पोल तब खुली जब दारोगा द्वारा बिना मास्क पहने ही लोगों का चालान काटते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो गया. दरोगा कुर्सी पर बैठकर लोगों के चालान काट रहा था. तभी वहां से गुजर रहे एक राहगीर ने दारोगा का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो के वायरल होने के बाद भी अभी तक पुलिस अधिकारी पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है. वहीं, एसपी जांच की बात कह रहे हैं.

वायरल वीडियो.

बिना मास्क लगाए दारोगा का वीडियो वायरल
बिजनौर थाना कोतवाली शहर के जाटान पुलिस चौकी के इंचार्ज मनोज कुमार का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में चौकी इंचार्ज कुर्सी पर बैठकर बिना मास्क लगाए लोगों का चालान काट रहे हैं.

राहगीर ने वीडियो बनाकर किया वायरल
इस वीडियो में दारोगा बिना मास्क के कुर्सी पर बैठे हुए हैं. भले ही उत्तर प्रदेश की सरकार द्वारा लॉकडाउन में छूट देते हुए सुबह 7 से शाम 7 बजे तक कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए दुकानों को खोला गया है, लेकिन जब कानून का पालन करने वाले ही कानून को नहीं मानेंगे तो दूसरों से कैसे उम्मीद लगाई जा सकती है.

सौरभ कुमार नाम के युवक ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करते हुए बताया कि जाटान दारोगा मनोज कुमार द्वारा जबरन उसका मास्क लगाने पर और हेलमेट होने पर भी चालान काट दिया गया. जबकि दारोगा साहब बिना मास्क लगाए लोगों का चालान काट रहे हैं. सभी कागजात पूरे होने के बावजूद भी पुलिस द्वारा अनावश्यक रूप से लोगों को परेशान किया जा रहा है.

मामले में सफाई देते एसपी डॉ. धर्मवीर सिंह ने बताया कि यह वीडियो 6 से 7 दिन पुराना है और किसी व्यक्ति द्वारा इसे सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है. फिलहाल इस वीडियो की जांच की जा रही है और उसके बाद ही दारोगा पर कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढे़ं- तमंचे से केक काट मनाया गर्लफ्रेंड का बर्थडे

बिजनौर: कोविड-19 गाइडलाइन को लेकर भले ही प्रदेश सरकार द्वारा लाख दावे किए जा रहे हैं, लेकिन इन दावों की पोल तब खुली जब दारोगा द्वारा बिना मास्क पहने ही लोगों का चालान काटते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो गया. दरोगा कुर्सी पर बैठकर लोगों के चालान काट रहा था. तभी वहां से गुजर रहे एक राहगीर ने दारोगा का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो के वायरल होने के बाद भी अभी तक पुलिस अधिकारी पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है. वहीं, एसपी जांच की बात कह रहे हैं.

वायरल वीडियो.

बिना मास्क लगाए दारोगा का वीडियो वायरल
बिजनौर थाना कोतवाली शहर के जाटान पुलिस चौकी के इंचार्ज मनोज कुमार का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में चौकी इंचार्ज कुर्सी पर बैठकर बिना मास्क लगाए लोगों का चालान काट रहे हैं.

राहगीर ने वीडियो बनाकर किया वायरल
इस वीडियो में दारोगा बिना मास्क के कुर्सी पर बैठे हुए हैं. भले ही उत्तर प्रदेश की सरकार द्वारा लॉकडाउन में छूट देते हुए सुबह 7 से शाम 7 बजे तक कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए दुकानों को खोला गया है, लेकिन जब कानून का पालन करने वाले ही कानून को नहीं मानेंगे तो दूसरों से कैसे उम्मीद लगाई जा सकती है.

सौरभ कुमार नाम के युवक ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करते हुए बताया कि जाटान दारोगा मनोज कुमार द्वारा जबरन उसका मास्क लगाने पर और हेलमेट होने पर भी चालान काट दिया गया. जबकि दारोगा साहब बिना मास्क लगाए लोगों का चालान काट रहे हैं. सभी कागजात पूरे होने के बावजूद भी पुलिस द्वारा अनावश्यक रूप से लोगों को परेशान किया जा रहा है.

मामले में सफाई देते एसपी डॉ. धर्मवीर सिंह ने बताया कि यह वीडियो 6 से 7 दिन पुराना है और किसी व्यक्ति द्वारा इसे सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है. फिलहाल इस वीडियो की जांच की जा रही है और उसके बाद ही दारोगा पर कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढे़ं- तमंचे से केक काट मनाया गर्लफ्रेंड का बर्थडे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.