बिजनौर: शनिवार को हाई स्कूल परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. यूपी बोर्ड का रिजल्ट आने के बाद जनपद के वीरा इंटर कॉलेज धर्म नगरी की हाई स्कूल की छात्रा उपासना सिंह ने टॉप किया है. उपासना के टॉप करने पर स्कूल, परिवार और जिले की बच्चियों में खुशी की लहर है.
उपासना सिंह ने जनपद बिजनौर के सभी स्कूलों की छात्र और छात्राओं से सबसे ज्यादा अंक लाकर जिले में टॉप किया है. उपासना के हाई स्कूल में टॉप करने से मां-बाप का सिर गर्व से ऊंचा हो गया है. उपासना ने हाईस्कूल की परीक्षा में 600 में से 546 अंक प्राप्त किए हैं.
उच्चतम अंक लाकर उपासना ने परिवार का नाम रोशन करने के साथ-साथ स्कूल और वहां पढ़ाने वाले अध्यापकों को इस कामयाबी का श्रेय दिया है. उपासना ने 24 घंटे में से 10 घंटे पढ़ाई करके इस कामयाबी को हासिल किया है. आगे वह इसी तरह मेहनत करके अच्छे अंक लाकर प्रशासनिक सेवा में जाना चाहती हैं.
टॉप करने के बाद मुझे बहुत अच्छा महसूस हो रहा है. मेरी कामयाबी का पूरा श्रेय मेरे माता-पिता और अध्यापकों को जाता है. मैंने घर के काम के साथ सुबह 5 बजे से रात के10 बजे तक पढ़ाई की है. दिन में जो काम होते थे, वो करती था, साथ ही साथ पढ़ई भी करती थी.
- उपासना सिंह, हाई स्कूल टॉपर