ETV Bharat / state

ब्राह्मण महामिलन कार्यक्रम में शामिल हुए केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा

यूपी के बिजनौर में रविवार को ब्राह्मण महासभा (brahmin mahasabha) समिति द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारत सरकार के केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय कुमार मिश्रा रहे.

बिजनौर में ब्राह्मण सम्मेलन
बिजनौर में ब्राह्मण सम्मेलन
author img

By

Published : Sep 12, 2021, 2:28 PM IST

बिजनौर: ब्राह्मण महासभा (brahmin mahasabha) समिति द्वारा रविवार को ब्राह्मण महामिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अजय कुमार मिश्रा, जो कि भारत सरकार में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री के पद पर तैनात हैं. उन्होंने फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. ब्राह्मण समाज के लोगों की समस्या को लेकर इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

ब्राह्मण महामिलन कार्यक्रम का आयोजन.
शहर के काकरान वाटिका निजी बैंकट हॉल में रविवार को ब्राह्मण महामिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में पहुंचे अजय कुमार मिश्रा ने बताया कि ब्राह्मण की समस्या को लेकर इस सम्मेलन का आयोजन किया गया है. ब्राह्मण प्रबुद्ध वर्ग में आता है और सदैव से बीजेपी के साथ रहा है. साथ ही सरकार के संगठन में हमारे द्वारा हमेशा से ब्राह्मणों को लेकर जो भी उनकी समस्या है, वह रखी जाती रही हैं.

मायावती द्वारा प्रबुद्ध वर्ग का सम्मेलन करने को लेकर अजय मिश्रा ने बताया कि मायावती व सपा द्वारा प्रबुद्ध का सम्मेलन केवल जाति के आधार पर और वोटरों को लुभाने के लिए किया जाता है, लेकिन बीजेपी हमेशा से सभी धर्म व प्रबुद्ध वर्ग के लोगों के साथ रही है. उसने कभी राजनीतिक कारण से प्रबुद्ध वर्ग का साथ नहीं दिया, जबकि अन्य दल के लोग राजनीतिक फायदे के लिए प्रबुद्ध वर्ग को जोड़ने का काम करते हैं.

उधर अजय मिश्रा ने बताया कि प्रबुद्ध वर्ग व ब्राह्मण समाज के लोग इस चुनाव में भी बीजेपी के साथ हैं और आगे भी रहेंगे. ब्राह्मण संबंधित समस्याओं को लेकर हम पहले भी और अब भी सरकार को समय-समय पर अवगत कराते रहे हैं. समय-समय पर इन समस्याओं को लेकर सरकार द्वारा फैसले भी लिए गए हैं और आगे भी समस्या का निदान किया जाएगा.

पढ़ें- बिजनौर में रेलवे ट्रैक पर मिला महिला खिलाड़ी का शव

बिजनौर: ब्राह्मण महासभा (brahmin mahasabha) समिति द्वारा रविवार को ब्राह्मण महामिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अजय कुमार मिश्रा, जो कि भारत सरकार में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री के पद पर तैनात हैं. उन्होंने फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. ब्राह्मण समाज के लोगों की समस्या को लेकर इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

ब्राह्मण महामिलन कार्यक्रम का आयोजन.
शहर के काकरान वाटिका निजी बैंकट हॉल में रविवार को ब्राह्मण महामिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में पहुंचे अजय कुमार मिश्रा ने बताया कि ब्राह्मण की समस्या को लेकर इस सम्मेलन का आयोजन किया गया है. ब्राह्मण प्रबुद्ध वर्ग में आता है और सदैव से बीजेपी के साथ रहा है. साथ ही सरकार के संगठन में हमारे द्वारा हमेशा से ब्राह्मणों को लेकर जो भी उनकी समस्या है, वह रखी जाती रही हैं.

मायावती द्वारा प्रबुद्ध वर्ग का सम्मेलन करने को लेकर अजय मिश्रा ने बताया कि मायावती व सपा द्वारा प्रबुद्ध का सम्मेलन केवल जाति के आधार पर और वोटरों को लुभाने के लिए किया जाता है, लेकिन बीजेपी हमेशा से सभी धर्म व प्रबुद्ध वर्ग के लोगों के साथ रही है. उसने कभी राजनीतिक कारण से प्रबुद्ध वर्ग का साथ नहीं दिया, जबकि अन्य दल के लोग राजनीतिक फायदे के लिए प्रबुद्ध वर्ग को जोड़ने का काम करते हैं.

उधर अजय मिश्रा ने बताया कि प्रबुद्ध वर्ग व ब्राह्मण समाज के लोग इस चुनाव में भी बीजेपी के साथ हैं और आगे भी रहेंगे. ब्राह्मण संबंधित समस्याओं को लेकर हम पहले भी और अब भी सरकार को समय-समय पर अवगत कराते रहे हैं. समय-समय पर इन समस्याओं को लेकर सरकार द्वारा फैसले भी लिए गए हैं और आगे भी समस्या का निदान किया जाएगा.

पढ़ें- बिजनौर में रेलवे ट्रैक पर मिला महिला खिलाड़ी का शव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.